ETV Bharat / state

बहराइच में अखिलेश यादव ने कहा- सरकार की नीयत नहीं थी नौकरी देने की, सपा किसानों के साथ है - Lok Sabha Elections 2024

बहराइच में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द किये जाने को लेकर कहा कि योगी सरकार की नीयत नौकरी देने की नहीं थी. सपा किसानों के साथ है.

Etv Bharat samajwadi-party-president-akhilesh-yadav-on-yogi-govt-up-constable-recruitment-exam-lok-sabha-elections-2024
Etv Bharat बहराइच में अखिलेश यादव ने कहा- सरकार की नीयत नहीं थी नौकरी देने की, सपा किसानों के साथ है
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 5:29 PM IST

बहराइच में मीडिया से रूबरू हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

बहराइच: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार (24 फरवरी 2024) को पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के यहां आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व सांसद रुबाब सईदा को श्रद्धांजलि दी. वह सपा के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय डॉ वकार अहमद शाह की पत्नी थी. इसके बाद सपा अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन किया और कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड स्थल हेलीकाप्टर से पहुंचे. इसके बाद वह शहर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के आवास के लिए रवाना हुए. आवास के रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसान अपने हक के लिए धरना दे रहे हैं. हम किसानों के साथ हैं.

अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने के मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत नौकरी देने की थी ही नहीं. सरकार की लापरवाही से पेपर लीक हुआ. सरकार की अगर नीयत साफ होती तो जिस समय पहले पेपर लीक हुआ था, सरकार उसी समय कार्रवाई करती. इससे करोड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं. अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है. यह आने वाले समय में लोगों से वोट डालने का अधिकार छीन लेगी. चीन में और रशिया में वोटिंग नहीं होती है, बीजेपी सरकार भी उसी रास्ते पर जा रही है. सलमान खुर्शीद के विवादित ट्वीट पर भी अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया जी फर्रुखाबाद से ही अपना पहला चुनाव जीते थे. हमें उम्मीद है कि वह ट्वीट को डिलीट कर देंगे. इस दौरान पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, रामतेज यादव, विधायक आनंद यादव, जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी, गोंडा से सूरज सिंह समेत समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- न्याय यात्रा LIVE: अमरोहा में नारे लगे, 'राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है'

बहराइच में मीडिया से रूबरू हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

बहराइच: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार (24 फरवरी 2024) को पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के यहां आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व सांसद रुबाब सईदा को श्रद्धांजलि दी. वह सपा के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय डॉ वकार अहमद शाह की पत्नी थी. इसके बाद सपा अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन किया और कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड स्थल हेलीकाप्टर से पहुंचे. इसके बाद वह शहर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के आवास के लिए रवाना हुए. आवास के रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसान अपने हक के लिए धरना दे रहे हैं. हम किसानों के साथ हैं.

अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने के मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत नौकरी देने की थी ही नहीं. सरकार की लापरवाही से पेपर लीक हुआ. सरकार की अगर नीयत साफ होती तो जिस समय पहले पेपर लीक हुआ था, सरकार उसी समय कार्रवाई करती. इससे करोड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं. अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है. यह आने वाले समय में लोगों से वोट डालने का अधिकार छीन लेगी. चीन में और रशिया में वोटिंग नहीं होती है, बीजेपी सरकार भी उसी रास्ते पर जा रही है. सलमान खुर्शीद के विवादित ट्वीट पर भी अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया जी फर्रुखाबाद से ही अपना पहला चुनाव जीते थे. हमें उम्मीद है कि वह ट्वीट को डिलीट कर देंगे. इस दौरान पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, रामतेज यादव, विधायक आनंद यादव, जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी, गोंडा से सूरज सिंह समेत समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- न्याय यात्रा LIVE: अमरोहा में नारे लगे, 'राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.