लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज होने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. आज निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नामांकन पत्रों की जांच के दौरान मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र कागजों की कमी का हवाला देते हुए खारिज कर दिया गया है. जिसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट करके इसे लोकतंत्र की सरेआम हत्या करना बताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों. ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा. जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे. भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इस घटना की भी न्यायिक जाँच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है.
लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश अभी तक नहीं शुरू कर सके चुनाव प्रचार: अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को बदलने की खींचतान में उलझे हुए हैं. आए दिन अखिलेश यादव अचानक प्रत्याशी बदल रहे हैं और इससे समाजवादी पार्टी को लेकर संदेश भी ठीक नहीं जा रहा. प्रत्याशी असमंजस में हैं कि अंतिम समय में किसका टिकट बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं शुरू कर सके हैं. चुनाव प्रचार तो दूर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले और दूसरे चरण के नामांकन में भी प्रमुख सीटों पर नहीं पहुंच पाए हैं. इसके अलावा सपा के अन्य वरिष्ठ नेता या स्टार प्रचारकों में शामिल रामगोपाल यादव शिवपाल सिंह यादव जैसे नेता भी नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए.