अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 करोड़ की सौगात दी है. इस दौरान परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समाजवादी पार्टी के दरिंदे, जो बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ये कभी ठीक नहीं हो सकते. इनको कानून के दायरे में लाकर शिकंजा कसना पड़ेगा, हमारी सरकार कर रही है, जिसके ये पात्र हैं.
श्री अयोध्या जी के मिल्कीपुर में ₹1,000 करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/quM2o9GXVt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2024
बबुआ 12 बजे सोकर उठता था और जनता पिसती थीः मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्या मंदिर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं को आईना दिखाया. कहा कि हर जिले का बड़ा माफिया व गुंडा सपा से जुड़ा था, इनका पदाधिकारी या शागिर्द था. संगठित अपराध, पशु, वन, खनन, भूमाफिया थे. माफिया समानांतर सरकार चलाकर अराजकता व गुंडागर्दी का तांडव करते थे तो बबुआ घर से बाहर नहीं निकलता था. बबुआ 12 बजे सोकर उठता था और जनता पिसती थी. मुस्लिम तुष्टिकरण की हद को पार करते हुए पर्व व त्योहारों में इन लोगों ने अराजकता फैलाई थी. होली, दीवाली, रक्षाबंधन-शिवरात्रि, रामनवमी-जन्माष्टमी को बैन कर दिया था. जन्माष्टमी के आयोजनों पर इन्होंने थाना, पुलिस लाइन, जेलों में रोक लगा दी थी. कहते थे कि जन्माष्टमी में भजन न गाओ. हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन कुछ लोगों को पसंद नहीं थी, इसलिए सपा इसे बैन करती थी. कांवड़ यात्रा पर बैन लगाती थी. दुर्गा पूजा में अयोध्या का दंगा हर किसी ने देखा. सपा सरकार में देवकाली मंदिर में मूर्ति चोरी हो गई थी. बतौर सांसद गोरखपुर से आकर मैंने आंदोलन किया था.
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम के समग्र विकास को गति प्रदान करने वाली ₹1,000 करोड़ से अधिक लागत की 83 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आज मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2024
'सूर्यवंश' की राजधानी… pic.twitter.com/eCwfG5apsM
गुर्गों पर कार्रवाई हुई तो सरगना कहता है कि अयोध्या में जमीन घोटाला हुआः सीएम ने कहा कि सपा के लोग गोतस्करी, वनों की कटान, जमीन कब्जा कराते थे, लेकिन आज जमीनों से कब्जे हट चुके हैं. हमारी सरकार ने 2017 के बाद एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया और सपा के भूमाफिया-गुंडों से 64 हजार हेक्टेयर लैंड को मुक्त कराया. भदरसा में भी जमीनों को कब्जामुक्त कराया गया है. गुर्गों से जमीन मुक्त कराने पर परेशानी हुई तो सरगना कहता है कि अयोध्या में जमीन घोटाला हुआ है. यहां जमीन घोटाला नहीं हुआ, बल्कि किसानों को 1700 करोड़ रुपये मुआवजा बांटा गया है. यह लोग अपने गुर्गों के काले कारनामों के पक्ष में बोल रहे हैं. एक भी मामला ऐसा नहीं है, जहां पीड़ित को मुआवजा न मिला हो. जिस अयोध्या को इन्होंने रामभक्तों के लहू से सींचा था, वहां 22 जनवरी से अब तक तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन कर चुके हैं.
सपा को डकैती डालने के लिए अंधेरा ही चाहिएः सीएम ने कहा कि दीपोत्सव पर अयोध्या के मंदिरों पर जब दीप जलते हैं तो सिर्फ सपा मुखिया और पाकिस्तान को परेशानी होती है. इन्हें मालूम है कि अयोध्या में जलने वाला एक-एक दीप अयोध्या, प्रदेश व देश को रोशन करेगा और मानवता पर कैंसर बन चुके पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने का सामर्थ्य रखता है. पाकिस्तान भारत का दुश्मन है, उसे तो परेशानी होती है. लेकिन हिंदू विरोधी मानसिकता के कारण समाजवादी पार्टी को भी दिक्कत होती है. अंधेरे में रहने की अभ्यस्त सपा को डकैती डालने के लिए अंधेरा ही चाहिए.
साढ़े सात वर्ष में हुआ जितना विकास, उतना कभी नहीं हुआः सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने अयोध्या को 30 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है. अयोध्या का जितना विकास डबल इंजन सरकार ने साढ़े सात वर्ष में किया है, उतना विकास कांग्रेस के 60 वर्ष, सपा की चार बार की सरकार में नहीं हुआ. हमारी सरकार ने 6461 दुकानों का भी पुनर्वास किया गया. किसी को दुकान, मुआवजा, एफएआर में छूट देकर जमीन पर पीछे साइड दुकान बनाने की अनुमति दी गई. प्रदेश में हमारी सरकार ने साढ़े सात वर्ष में साढ़े छह लाख नौजवानों को नौकरी दी. दो करोड़ से अधिक नौजवानों को निजी क्षेत्रों में नौकरी व रोजगार दिया. 60 लाख से अधिक उद्यमियों को प्रदेश में उद्यम लगाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया.
सपा का चिठ्ठा सामने आएगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगेः सीएम ने कहा कि अयोध्या अब सुंदरतम नगरी बन रही है. दीपोत्सव से सपा को परेशानी होगी ही, क्योंकि इन्हें तो विवादित ढांचा प्यारा था, जिसे रामभक्तों ने नेस्तनाबूद किया था. जिनके हाथ रामभक्तों के खून से सने हैं, वे जब अयोध्या की चर्चा करते हैं तो ताज्जुब होता है. लोग हंसते हैं कि यह अयोध्या के बारे में क्या चर्चा करेंगे. इनके काले कारनामों का सारा चिठ्ठा सामने आएगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे. सीएम ने कहा कि आज अयोध्या का रामजन्मभूमि पथ, भक्तिपथ, एयरपोर्ट पथ फोरलेन, अयोध्या को जोड़ने वाला प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली आदि सभी मार्ग फोरलेन कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं. प्रभु श्रीराम हजारों वर्ष पहले पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे, लेकिन सपा या कांग्रेस के मन में कभी नहीं आया कि अयोध्या में एयरपोर्ट बन जाए. 821 एकड़ भूमि पर अयोध्या में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना तो रामद्रोही सपा परेशान है. कुछ दिन बाद इंटरनेशनल कनेक्टिविटी से अयोध्या जुड़ने वाला है. 2017 के पहले और बाद की अयोध्या को देखकर इनकी आंखें चौंधिया जाएगी. सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या देश की पहली सौलर सिटी भी बन रही है. भगवान सूर्यवंश की रोशनी से यहां की लाइट जगमाएगी तो अंधेरे में रहने वाली सपा इसे कैसे स्वीकार कर सकती है.
औरंगजेब की आत्मा घुस गई हैः सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के संगठित अपराध में लिप्त गाजीपुर, अंबेडकरनगर, रामपुर, प्रयागराज के माफिया इनके चचाजान थे. माफिया के सामने नाक रगड़ने और दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति संत परंपरा को माफिया कहता है. यह उनके संस्कार हैं. इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है. इन्हें हिंदू विरोधी आचरण के लिए फिर से प्रोत्साहित कर रही है.
मुख्यमंत्री ने सपा को दिखाया चेहराः सीएम योगी ने कहा कि भदरसा में सपा के नेता मोईद खान, कन्नौज में नवाब सिंह यादव, अलीगढ़, मऊ में इनके नेता दरिंदगी में शामिल पाए गए. भदोही के विधायक का कारनामा देखिए. हरदोई में अधिवक्ता की हत्या सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा की गई. इनके पूर्व विधायक द्वारा कानपुर में ऐसे ही कृत्य किए जाते थे. यह लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर अराजकता फैलाते हैं. राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशद्रोही तत्वों को प्रश्रय देते हैं. चाचा-भतीजे व दो लड़कों की जोड़ी गुंडागर्दी की हद पार करने की स्थिति में दिख रही है, लेकिन सरकार इनसे मुश्तैदी से लड़ने को तैयार है.
मिल्कीपुर में 9 करोड़ से बनेगा मिनी स्टेडियम
मिल्कीपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामनगरी अयोध्या को विकास की नई सौगात दी.उन्होंने यहां एक हजार करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी चेक, चाबी, प्रमाण पत्र, सिलाई मशीन आदि प्रदान किया.सीएम ने मिल्कीपुर में कराए जाने वाले विकास कार्यों को भी गिनाया. कहा कि मिल्कीपुर में मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है.30 मार्गों का शिलान्यास हो रहा हैय रेवना में ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपये दिए हैं.
सीएम ने गिनाए अयोध्या व मिल्कीपुर के विकास कार्यः सीएम ने अयोध्या व मिल्कीपुर में हुए विकास कार्य भी गिनाए. उन्होंने बताया कि अयोध्या में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में 45664 व (शहरी) में 19964 आवास दिए गए हैं. इसमें मिल्कीपुर में 8195 आवास ग्रामीण क्षेत्र में बने हैं.। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2369 लाभार्थियों को आवास की सुविधा प्रदान की है. अयोध्या में हर घर नल योजना के तहत 1184 राजस्व गांवों में हर घर तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अयोध्या में 4.21 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इनके खातों में एक हजार 430 करोड़ रुपये जा चुके हैं. मिल्कीपुर में 94549 किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. अयोध्या में 67014 स्मार्टफोन व 26974 टैबलेट युवाओं को वितरित किए गए हैं.
नौ लाख 726 गोल्डन कार्ड दिएःआयुष्मान भारत के नौ लाख 726 गोल्डन कार्ड दिए गए हैं. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 30245 बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं. डबल इंजन सरकार एक लाख 8 हजार 228 वृद्धजन, 54529 निराश्रित महिलाओं व 11603 दिव्यांगजनों को 12-12 हजार रुपये सालाना पेंशन की सुविधा दी जा रही है. अयोध्या में 59 गोआश्रय स्थलों में 12600 से अधिक गोवंशों को संरक्षित किया जा रहा है. 4.32 लाख परिवारों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है.