समाजवादी पार्टी ने नगीना लोकसभा सीट से पूर्व जज मनोज कुमार, बिजनौर से यशबीर सिंह, अलीगढ़ से बिजेन्द्र सिंह, लालगंज सुरक्षित सीट से दरोगा सरोज, मेरठ से एडवोकेट भानुप्रताप सिंह और हाथरस से वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है. तृणमूल ने कांग्रेस को जो भदोही सीट दी गई है.
बता दें कि इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 17 सीट देने का फैसला किया है. अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया जा सका है. जबकि अब तक सपा की ओर से चार लिस्ट में 37 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. चुनाव के दौरान पार्टी के स्टार प्रचारकों के नाम तय करते हुए निर्वाचन आयोग को भेजने पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही बची हुई अन्य तमाम सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने को लेकर वरिष्ठ नेताओं से अखिलेश यादव ने फीडबैक भी लिया है. जाति समीकरण को दुरुस्त रखते हुए प्रत्याशी उतारने पर अखिलेश यादव जोर दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने सीटों पर प्रत्याशी घोषित करते हुए नारा दिया है, होगा PDA के नाम, अबकी एकजुट मतदान.