ETV Bharat / state

सपा ने 6 और उम्मीदवार उतारे, अब तक 37; भदोही सीट ममता बनर्जी को दी - Lok Sabha elections 2024

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 8:23 PM IST

18:02 March 15

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए छह और प्रत्याशी घोषित किए हैं. इसके साथ ही भदोही संसदीय सीट गठबंधन के अंतर्गत तृणमूल कांग्रेस को देने का फैसला किया है. टीएमसी की तरफ से इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे ललितेश पति त्रिपाठी को पहले उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है.

समाजवादी पार्टी उम्मीदवार.
समाजवादी पार्टी उम्मीदवार.

समाजवादी पार्टी ने नगीना लोकसभा सीट से पूर्व जज मनोज कुमार, बिजनौर से यशबीर सिंह, अलीगढ़ से बिजेन्द्र सिंह, लालगंज सुरक्षित सीट से दरोगा सरोज, मेरठ से एडवोकेट भानुप्रताप सिंह और हाथरस से वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है. तृणमूल ने कांग्रेस को जो भदोही सीट दी गई है.


बता दें कि इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 17 सीट देने का फैसला किया है. अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया जा सका है. जबकि अब तक सपा की ओर से चार लिस्ट में 37 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. चुनाव के दौरान पार्टी के स्टार प्रचारकों के नाम तय करते हुए निर्वाचन आयोग को भेजने पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही बची हुई अन्य तमाम सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने को लेकर वरिष्ठ नेताओं से अखिलेश यादव ने फीडबैक भी लिया है. जाति समीकरण को दुरुस्त रखते हुए प्रत्याशी उतारने पर अखिलेश यादव जोर दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने सीटों पर प्रत्याशी घोषित करते हुए नारा दिया है, होगा PDA के नाम, अबकी एकजुट मतदान.

18:02 March 15

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए छह और प्रत्याशी घोषित किए हैं. इसके साथ ही भदोही संसदीय सीट गठबंधन के अंतर्गत तृणमूल कांग्रेस को देने का फैसला किया है. टीएमसी की तरफ से इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे ललितेश पति त्रिपाठी को पहले उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है.

समाजवादी पार्टी उम्मीदवार.
समाजवादी पार्टी उम्मीदवार.

समाजवादी पार्टी ने नगीना लोकसभा सीट से पूर्व जज मनोज कुमार, बिजनौर से यशबीर सिंह, अलीगढ़ से बिजेन्द्र सिंह, लालगंज सुरक्षित सीट से दरोगा सरोज, मेरठ से एडवोकेट भानुप्रताप सिंह और हाथरस से वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है. तृणमूल ने कांग्रेस को जो भदोही सीट दी गई है.


बता दें कि इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 17 सीट देने का फैसला किया है. अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया जा सका है. जबकि अब तक सपा की ओर से चार लिस्ट में 37 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. चुनाव के दौरान पार्टी के स्टार प्रचारकों के नाम तय करते हुए निर्वाचन आयोग को भेजने पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही बची हुई अन्य तमाम सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने को लेकर वरिष्ठ नेताओं से अखिलेश यादव ने फीडबैक भी लिया है. जाति समीकरण को दुरुस्त रखते हुए प्रत्याशी उतारने पर अखिलेश यादव जोर दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने सीटों पर प्रत्याशी घोषित करते हुए नारा दिया है, होगा PDA के नाम, अबकी एकजुट मतदान.

Last Updated : Mar 15, 2024, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.