ETV Bharat / state

धरने पर बैठे सपा प्रत्याशी चौ. बिजेंद्र सिंह, बस्तियों में मतदाता पर्ची न बांटने का लगाया आरोप, फूट-फूटकर रोए - Samajwadi Party alliance candidate

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 1:56 PM IST

यूपी के अलीगढ़ में शनिवार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी (lok sabha election 2024) चौ. बिजेंद्र सिंह ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बीएलओ पर गंभीर आरोप लगाए.

ो
अलीगढ़ में धरने पर बैठे चौ. बिजेंद्र सिंह

अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी चौ. बिजेंद्र सिंह ने बीएलओ के द्वारा क्षेत्र में वोटिंग पर्ची नहीं पहुंचाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे चौ. बिजेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि खास वर्ग के लोगों को छोड़कर वोटरों को स्लिप तक मुहैया नहीं कराई गई. इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी चौधरी चौ. बिजेंद्र सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता सहित समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान सपा गठबंधन प्रत्याशी चौ. बिजेंद्र सिंह फूट-फूट कर रो पड़े.

मीडिया से बातचीत के दौरान चौ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है. भारत में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. वोटरों को पर्चियां बीएलओ बांटते हैं लेकिन, कुछ बस्तियों में पर्चियां 10 परसेंट भी नहीं पहुंची हैं, जो 7 दिन में नहीं हो सका वह अब दो दिन में कैसे कर देंगे? इसका मतलब साजिश की गई है. आरोप लगाया कि वोट से नहीं जीत सकते, इसलिए पर्ची नहीं दी तो इनका वोट नहीं पड़ेगा. हम धरने पर बैठे हैं.

उन्होंने मामले की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम को भी दी है. पूरे शहर की पांचों विधानसभाओं में पर्चियां नहीं बटी हैं. कहीं ना कहीं सरकार का और सांसद का दबाव है प्रशासन पर. इलाके के लोग वोट देना चाहते हैं, लेकिन जब पर्चियां नहीं होंगी तो कैसे वोट दे देंगे, उन्हें वोट से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 23 तारीख तक पर्चियां नहीं बांटी तो 11 बजे 10 हजार लोगों की भीड़ के साथ घेराव करूंगा.

यह भी पढ़ें : मिलिए सियासत के 'पोपटलाल' से, 14वीं बार चुनाव में ठोक रहे हैं ताल - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : बंदूक का डर रहा बेअसर,नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी हुई बंपर वोटिंग, हेलीकॉप्टर से होती रही निगरानी - MP BALAGHAT BUMPER VOTING

अलीगढ़ में धरने पर बैठे चौ. बिजेंद्र सिंह

अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी चौ. बिजेंद्र सिंह ने बीएलओ के द्वारा क्षेत्र में वोटिंग पर्ची नहीं पहुंचाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठे चौ. बिजेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि खास वर्ग के लोगों को छोड़कर वोटरों को स्लिप तक मुहैया नहीं कराई गई. इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी चौधरी चौ. बिजेंद्र सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता सहित समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान सपा गठबंधन प्रत्याशी चौ. बिजेंद्र सिंह फूट-फूट कर रो पड़े.

मीडिया से बातचीत के दौरान चौ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है. भारत में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. वोटरों को पर्चियां बीएलओ बांटते हैं लेकिन, कुछ बस्तियों में पर्चियां 10 परसेंट भी नहीं पहुंची हैं, जो 7 दिन में नहीं हो सका वह अब दो दिन में कैसे कर देंगे? इसका मतलब साजिश की गई है. आरोप लगाया कि वोट से नहीं जीत सकते, इसलिए पर्ची नहीं दी तो इनका वोट नहीं पड़ेगा. हम धरने पर बैठे हैं.

उन्होंने मामले की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम को भी दी है. पूरे शहर की पांचों विधानसभाओं में पर्चियां नहीं बटी हैं. कहीं ना कहीं सरकार का और सांसद का दबाव है प्रशासन पर. इलाके के लोग वोट देना चाहते हैं, लेकिन जब पर्चियां नहीं होंगी तो कैसे वोट दे देंगे, उन्हें वोट से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 23 तारीख तक पर्चियां नहीं बांटी तो 11 बजे 10 हजार लोगों की भीड़ के साथ घेराव करूंगा.

यह भी पढ़ें : मिलिए सियासत के 'पोपटलाल' से, 14वीं बार चुनाव में ठोक रहे हैं ताल - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : बंदूक का डर रहा बेअसर,नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी हुई बंपर वोटिंग, हेलीकॉप्टर से होती रही निगरानी - MP BALAGHAT BUMPER VOTING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.