नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में वाइन शॉप के सेल्समैन के एक हत्यारे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने रविवार देर रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट के न्यू हैबतपुर गांव में गौड़ सिटी-2 चौकी के पास वाइन शॉप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारे रात करीब डेढ़ बजे दुकान खुलवाकर शराब की मांग कर रहे थे. मृतक ने इनकार किया तो उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह हत्यारोपी बदमाश के साथ बिसरख पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने शातिर बदमाश को वारदात में इस्तेमाल हथियार और बाइक के साथ अरेस्ट कर लिया है. घायल बदमाश की पहचान अतुल के रुप में हुई है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. वह औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम मुड़ी बकापुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पुलिस का फिल्मी एक्शन: 400 CCTV, 200 गाड़ियां छानने के बाद हत्थे चढ़ा खतरनाक गैंग के तीन बदमाश
रोकने पर की पुलिस पर फायरिंग: बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अतुल व उसके साथी फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते हैं. बीते 31 मार्च को आरोपी अपने साथियों के साथ फाइनेंस की गाड़ी की रिकवरी के लिए घूम रहे थे. वह लोग शराब खरीदने के लिए रात लगभग दो बजे न्यू हैबतपुर में शराब के ठेके पर गए जहां सेल्समैन ने शराब देने से इनकार कर दिया. इस बात पर इन लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने सेल्समैन को गोली मार दी. इलाज के दौरान सेल्समैन की अस्पताल में मौत हो गई थी.
गिरफ्तार आरोपी पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज: फिलहाल पुलिस FIR दर्ज कर हत्या में शामिल दूसके आरोपियों की तलाश कर रही है. आरोपी अतुल पर गौतम बुद्ध नगर में एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इसका अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बड़ा हादसा टला: सेकेंड फ्लोर में पहुंचने से पहले आग पर काबू, मां-बेटी झुलसीं