बलरामपुर : बॉलीवुड की फेमस मूवी "पुष्पा" के तर्ज पर बलरामपुर में अवैध तरीके से साल की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही बलरामपुर फॉरेस्ट रेंज के सोनहरा बीट में वन विभाग ने कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने एक आरोपी को पिकअप वाहन और छह नग साल की इमारती लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है.
खीरे की आड़ में इमारती लकड़ी की तस्करी : बलरामपुर के जंगलों से साल के पेड़ों को काट कर पिकअप वाहन में इमारती लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग को तस्करी की भनक लगी. तस्करों ने वन विभाग को चकमा देने के लिए लकड़ी के ऊपर बड़ी मात्रा में खीरा रखा था, ताकि वाहन चेकिंग में सिर्फ खीरा नजर आए. लेकिन वन विभाग ने जब वाहन की अच्छे से जांच की तो भौचक्के रह गए.
एक तस्कर गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी : बलरामपुर फॉरेस्ट रेंज के मानिकपुर सर्किल में वन विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पेड़ कटाई और लकड़ी तस्करी होने की संभावना है. वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचते ही कुछ तस्कर फरार हो गए, जबकि एक तस्कर को वन विभाग ने पकड़ा है. वन विभाग की टीम पकड़े गए तस्कर के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रहा है. जब्त साल के लकड़ी की अनुमानित कीमत 52 हजार रुपए आंकी गई है.
"हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन में तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई की. रात के अंधेरे में तीन-चार तस्कर वहां से भाग गये. जबकि दिनेश यादव नाम का एक आरोपी पकड़ा गया है. अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है. जब्त साल के लकड़ी की अनुमानित कीमत 52 हजार रुपए से ज्यादा है." - निखिल सक्सेना, रेंजर, बलरामपुर
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. यहां के हरे-भरे और समृद्ध जंगलों को काट कर इमारती लकड़ियों की तस्करी की जा रही है. तस्कर बलरामपुर के जंगल से लकड़ी काटकर उत्तरप्रदेश में तस्करी कर रहे थे.