ETV Bharat / state

साय के बजट से निकलेगा समस्याओं का हल:अर्थशास्त्री - अर्थशास्त्र के प्रोफेसर तपेश गुप्ता

Sai budget will solve problems says Economist छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने अपना बजट शुक्रवार को सदन में पेश कर दिया. 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का ये भारी भरकम बजट पूरी तरह से जनता को समर्पित रहा. बजट में किसी भी तरह का नया कर नहीं गया. बजट में डबल इंजन सरकारी की झांकी भी नजर आई.

Sai budget will solve problems says Economist
साय के बजट से निकलेगा समस्याओं का हल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 11:03 PM IST

साय के बजट से निकलेगा समस्याओं का हल

रायपुर: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया. वित्त मंत्री के रुप में ओपी चौधरी का ये पहला बजट था. इसके पहले जितने भी बजट पेश हुए वो मुख्यमंत्रियों ने पेश किए. पूर्व में जितनी भी सरकारें रही उसमें वित्त विभाग सीएम के पास ही हुआ करता था. बजट में किसी भी तरह का कोई नया कर सरकार ने जनता पर नहीं लगाया गया है. रायपुर में अर्थशास्त्र के जाने माने प्रोफेसर तपेश गुप्ता ने बजट को संतुलित और विकास वाला बजट बताया है.

गांव,गरीब और किसानों का बजट: बजट भाषण में ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार के बजट को सिर्फ आय और खर्ज के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ का बजट छत्तीसगढ़िया लोगों के भविष्य के लिए है उसे उसी नजर से देखा जान चाहिए. वित्त मंत्री ने कहा कि वाजपेयी जी के शासन काल में छत्तीसगढ़ राज्य बना था. हमने ही छत्तीसगढ़ राज्य को बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे. ओपी चौधरी ने बजट को गांव, गरीबों और किसानों का बजट बताया.

बजट की खास बात यह रही कि आय में 22% की वृद्धि हुई है, तो सरकार ने 22% खर्चे में भी वृद्धि की है. नई योजनाओं को समाहित करते हुए प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के लिए और प्रत्येक विभाग के लिए योजनाएं दी है. भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए पारदर्शिता लाने की कोशिश की गई है. चिकित्सा, बाल कल्याण, शिक्षा और सबसे बड़ी बात जिसके कारण यह सरकार सत्ता में लौट के आई है कानून एवं न्याय व्यवस्था को लेकर इसके लिए भी पहल की गई है. इस बजट में कोई एक शहर नहीं है समग्र प्रदेश की बात की गई है. पहले राजधानी, बिलासपुर, राजनांदगांव या मुख्यमंत्री के अपने क्षेत्र सिर्फ बजट प्रभावित होता था. इस बार इन्होंने सरगुजा से लेकर बस्तर तक और डोंगरगढ़ से लेकर महासमुंद तक अपने विकास को जीवित रखा है - तपेश गुप्ता, अर्थशास्त्र के प्रोफेसर

साय के बजट से बढ़ेगी विकास की रफ्तार: बजट में सरकार ने छत्तीसगढ़ के खेलों को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया है. साय सरकार ने जो सबसे अच्छे फैसले विकास के लिए लिए हैं उसमें पांच नए जिलों में जिला दफ्तरों की स्थापना भी शामिल है. जिला दफ्तर बनने से विकास का काम जिले में तेजी से शुरु होगा. बजट में छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान देने का भी ऐलान किया गया है. युवा रत्न सम्मान के लिए बजट में एक करोड़ पचास लाख की राशि का प्रावधान सरकार ने किया है. बेरोजगारों के लिए भी सरकार ने बजट में खास ध्यान रखा है. बजट में राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की बढ़ोत्तरी की गई है.

बजट जनता की समस्याओं का समाधान निकालेगा: अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के बाद से वहां जाने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है, ऐसे में राम दर्शन योजना प्रारंभ करके आम जनता की इच्छाओं को संतुष्ट करने की कोशिश की गई है. बहुत सी पुरानी योजनाएं भी थी, जो कांग्रेस सरकार के द्वारा संचालित की गई उसको भी यथावत रखा गया है. हर सत्ताधारी पक्ष अपने महापुरुषों अपने विचारधाराओं को सामने रखकर काम करती है. लेकिन यह बड़ी बात है इन्होंने जन भावनाओं का दुरुपयोग ओर उन योजनाओं को खंडित नहीं किया है उसको सतत रूप से जारी रखा. पहली बार मैंने देखा कि बजट पूर्व एक विचारधारा परोसी गई और उस विचारधारा में पूरी चीजों को स्पष्ट किया गया है. ये बजट एक आदर्श बजट है. एक प्रशासकीय अधिकारी जो मैदानी क्षेत्र में काम कर चुके हैं और दफ्तर में भी काम कर चुके हैं. मैदानी और दफ्तर दोनों जगहों का समावेश कर जिस तरह से बजट को डिजाइन किया वो जनता की समस्याओं का हल निकालने वाला बजट होगा.

छत्तीसगढ़ विजन अमृतकाल का बजट पेश , GREAT CG और GYAN से प्रदेश को संवारने का लक्ष्य
सीएम साय ने की छत्तीसगढ़ बजट की तारीफ, विपक्ष ने इसे बताया ख्याली पुलाव और मोदी की चाटुकारिता
साय कैबिनेट का फैसला, माघी पुन्नी मेले की जगह राजिम कुंभ का होगा आयोजन

साय के बजट से निकलेगा समस्याओं का हल

रायपुर: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया. वित्त मंत्री के रुप में ओपी चौधरी का ये पहला बजट था. इसके पहले जितने भी बजट पेश हुए वो मुख्यमंत्रियों ने पेश किए. पूर्व में जितनी भी सरकारें रही उसमें वित्त विभाग सीएम के पास ही हुआ करता था. बजट में किसी भी तरह का कोई नया कर सरकार ने जनता पर नहीं लगाया गया है. रायपुर में अर्थशास्त्र के जाने माने प्रोफेसर तपेश गुप्ता ने बजट को संतुलित और विकास वाला बजट बताया है.

गांव,गरीब और किसानों का बजट: बजट भाषण में ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार के बजट को सिर्फ आय और खर्ज के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. छत्तीसगढ़ का बजट छत्तीसगढ़िया लोगों के भविष्य के लिए है उसे उसी नजर से देखा जान चाहिए. वित्त मंत्री ने कहा कि वाजपेयी जी के शासन काल में छत्तीसगढ़ राज्य बना था. हमने ही छत्तीसगढ़ राज्य को बनाया है और हम ही इसे संवारेंगे. ओपी चौधरी ने बजट को गांव, गरीबों और किसानों का बजट बताया.

बजट की खास बात यह रही कि आय में 22% की वृद्धि हुई है, तो सरकार ने 22% खर्चे में भी वृद्धि की है. नई योजनाओं को समाहित करते हुए प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के लिए और प्रत्येक विभाग के लिए योजनाएं दी है. भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए पारदर्शिता लाने की कोशिश की गई है. चिकित्सा, बाल कल्याण, शिक्षा और सबसे बड़ी बात जिसके कारण यह सरकार सत्ता में लौट के आई है कानून एवं न्याय व्यवस्था को लेकर इसके लिए भी पहल की गई है. इस बजट में कोई एक शहर नहीं है समग्र प्रदेश की बात की गई है. पहले राजधानी, बिलासपुर, राजनांदगांव या मुख्यमंत्री के अपने क्षेत्र सिर्फ बजट प्रभावित होता था. इस बार इन्होंने सरगुजा से लेकर बस्तर तक और डोंगरगढ़ से लेकर महासमुंद तक अपने विकास को जीवित रखा है - तपेश गुप्ता, अर्थशास्त्र के प्रोफेसर

साय के बजट से बढ़ेगी विकास की रफ्तार: बजट में सरकार ने छत्तीसगढ़ के खेलों को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया है. साय सरकार ने जो सबसे अच्छे फैसले विकास के लिए लिए हैं उसमें पांच नए जिलों में जिला दफ्तरों की स्थापना भी शामिल है. जिला दफ्तर बनने से विकास का काम जिले में तेजी से शुरु होगा. बजट में छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान देने का भी ऐलान किया गया है. युवा रत्न सम्मान के लिए बजट में एक करोड़ पचास लाख की राशि का प्रावधान सरकार ने किया है. बेरोजगारों के लिए भी सरकार ने बजट में खास ध्यान रखा है. बजट में राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की बढ़ोत्तरी की गई है.

बजट जनता की समस्याओं का समाधान निकालेगा: अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के बाद से वहां जाने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है, ऐसे में राम दर्शन योजना प्रारंभ करके आम जनता की इच्छाओं को संतुष्ट करने की कोशिश की गई है. बहुत सी पुरानी योजनाएं भी थी, जो कांग्रेस सरकार के द्वारा संचालित की गई उसको भी यथावत रखा गया है. हर सत्ताधारी पक्ष अपने महापुरुषों अपने विचारधाराओं को सामने रखकर काम करती है. लेकिन यह बड़ी बात है इन्होंने जन भावनाओं का दुरुपयोग ओर उन योजनाओं को खंडित नहीं किया है उसको सतत रूप से जारी रखा. पहली बार मैंने देखा कि बजट पूर्व एक विचारधारा परोसी गई और उस विचारधारा में पूरी चीजों को स्पष्ट किया गया है. ये बजट एक आदर्श बजट है. एक प्रशासकीय अधिकारी जो मैदानी क्षेत्र में काम कर चुके हैं और दफ्तर में भी काम कर चुके हैं. मैदानी और दफ्तर दोनों जगहों का समावेश कर जिस तरह से बजट को डिजाइन किया वो जनता की समस्याओं का हल निकालने वाला बजट होगा.

छत्तीसगढ़ विजन अमृतकाल का बजट पेश , GREAT CG और GYAN से प्रदेश को संवारने का लक्ष्य
सीएम साय ने की छत्तीसगढ़ बजट की तारीफ, विपक्ष ने इसे बताया ख्याली पुलाव और मोदी की चाटुकारिता
साय कैबिनेट का फैसला, माघी पुन्नी मेले की जगह राजिम कुंभ का होगा आयोजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.