नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश साहू राठौर महासभा द्वारा दिल्ली के मदनपुर खादर में मां कर्मा की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एस राहुल ने की. इस दौरान कथावाचक महीपत सिंह ने मां कर्मा के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मां की आरती करवाई.
वक्ताओं ने कहा कि मां कर्मा भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त थी. उनके भक्ति भाव से प्रसन्न होकर खुद भगवान कृष्ण ने उनका बनाया भोग चखा था. इनका संदेश था कि प्रेम सबसे बड़ा धर्म है, प्रेम से भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है.
प्रदेश अध्यक्ष एस राहुल ने कहा कि साहू समाज को पहचान देने वाली भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा शक्ति का रूप हैं. उनकी भक्ति में इतना वात्सल्य था कि भगवान श्री जगदीश स्वामी को जगन्नाथ पुरी मंदिर से बाहर आकर खिचड़ी भोग करना पड़ा. आज भी जगन्नाथ पुरी में मां कर्मा की खिचड़ी का भोग सर्वप्रथम लगाया जाता है और प्रसाद के रूप में यहीं खिचड़ी दी जाती है.
एस राहुल ने कहा कि मां कर्मा ने मानव जाति को यह संदेश दिया कि भक्ति की शक्ति से भगवान भी भक्त के बस में हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक मात्र समाज की हितेषी पार्टी है जिसने समाज से 9 लोकसभा प्रत्याशी बनाए हैं. अभी हाल में 2 राज्यसभा सांसद भी मनोनीत किया है. एस राहुल ने कहा कि पूरा समाज मिलकर इस बार दिल्ली की सातों सीटें भाजपा की झोली में डालने का संकल्प लिया है. साथ ही तीसरी बार मोदी सरकार के 400 पार के संकल्प को पूर्ण समर्थन दिया है.
बता दें, आज 1008 वीं कर्मा देवी का जन्म उत्सव मनाया गया. कर्मा देवी भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त थी. उनके अनुयायी साहू राठौर समाज के लोग बड़े ही उत्साह के साथ उनकी जयंती को मानते हैं.