साहिबगंज: लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ गदाई दियारा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने की भी बात कही.
राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एक जून को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. एसपी ने क्षेत्र के रघुवीर टोला, नाथू टोला, रामानंद टोला, रामबचन टोला, बंशीधर टोला आदि गांवों के ग्रामीणों से अपील की. राजमहल प्रखंड के गदाई दियारा में एक जून को निर्भीक एवं निर्भीक होकर मतदान करने को कहा गया.
मतदान को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस को सूचित करने को कहा गया. मौके पर सीडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसएसबी के सहायक कमांडेंट ए सिद्धार्थ, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, तालझारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुधांशु, एसएसबी के जवान व पुलिस के जवान मौजूद थे.
एसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर जेल भेजा जा रहा है. हर दिन उत्पाद विभाग भी अलर्ट मूड में है और अवैध शराब पकड़ी जा रही है. चेक प्वाइंटों पर भारी रकम से जुड़े लोगों और साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है.
उन्होंने कहा कि गंगा पार करने वाले लोगों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. जिलेवासियों से अपील है कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराना है. लोग निर्भीक होकर अपने नजदीकी बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें और मतदान प्रतिशत बढ़ाएं.