ETV Bharat / state

साहिबगंज पुलिस ने किया रेलकर्मी की हत्या का खुलासा, पत्नी ही निकली कातिल - साहिबगंज पुलिस

Sahibganj police revealed murder Case. साहिबगंज पुलिस ने रेलकर्मी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि जीवनसाथी ही निकला. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे का कारण बेहद चौंकाने वाला है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-February-2024/jh-sah-02-hatya-jh10026_17022024163655_1702f_1708168015_676.jpg
Murder Case Of Railway Employee
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 10:07 PM IST

साहिबगंज: रेलकर्मी की हत्या मामले का खुलासा साहिबगंज पुलिस ने शनिवार को कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रेलकर्मी की हत्या उसकी पत्नी ने अपनी बहन और बहन बेटा के साथ मिलकर की थी. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

पति की पिटाई से तंग आकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

हत्या करने के दो दिन पूर्व साजिश रची गई थी. रेल कर्मी की पत्नी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पति मारता-पीटता था. साथ ही कमाई का सारा पैसा घर भेज देता था. 1000 रुपए में घर चलाने के लिए कहता था. शाम को घर आता था तो दरवाजा बंद कर पिटाई करता था. पिटाई से तंग आकर ऐसा कदम उठाना पड़ा. पति की हत्या करने के लिए पटना के बाढ़ में रहने वाली सगी बहन उषा देवी और बहन बेटा पंकज को सोमवार को बुला लिया था. पति को खाना खिलाकर घटना को अंजाम दिया. अपने बड़े बेटे को मायके भागलपुर भेज दिया था, ताकि घटना की भनक किसी को ना मिले.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शनिवार को नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने हत्याकांड से पर्दा उठाया. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर साहिबगंज जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, गोली और कपड़ा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसी रात को रिंकू देवी की बहन और उसका बेटा बाढ़ चला गया था. पुलिस ने बाढ़ पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस पदाधिकारी सहित 15 पुलिस कर्मी शामिल थे.

12 फरवरी को गोली मारकर की गई थी रेल कर्मी की हत्या

जानकारी के अनुसार साहिबगंज नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी स्थित रेलवे कॉलोनी में 12 फरवरी की रात रेलकर्मी राजकुमार चंदन की गोली मारकर हत्या उसके घर में कर दी गई थी. घटना रात के 1:20 बजे के आसपास हुई थी. रात लगभग दो बजे रेलकर्मी की पत्नी रिंकू देवी ने नगर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. गोली रेलकर्मी के कनपटी में लगी थी. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई थी.

एसपी ने गठित की थी एसआईटी

मामले में एसपी ने एसआईटी गठित कर जांच करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस रेस हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला और फारेंसिक जांच तेज कर दी. सीसीटीवी कैमरा के फुटेज और आसपास से पूछताछ करने पर पुलिस को कई अहम बातों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज में रेलकर्मी की हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

भाभी के साथ नाजायज रिश्ते में रोड़ा बन रहा था चचेरा भाई! ... और फिर

साहिबगंज में जमीन विवाद में छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान, खूनी संघर्ष में भाभी और भतीजा जख्मी

साहिबगंज: रेलकर्मी की हत्या मामले का खुलासा साहिबगंज पुलिस ने शनिवार को कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रेलकर्मी की हत्या उसकी पत्नी ने अपनी बहन और बहन बेटा के साथ मिलकर की थी. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

पति की पिटाई से तंग आकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

हत्या करने के दो दिन पूर्व साजिश रची गई थी. रेल कर्मी की पत्नी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पति मारता-पीटता था. साथ ही कमाई का सारा पैसा घर भेज देता था. 1000 रुपए में घर चलाने के लिए कहता था. शाम को घर आता था तो दरवाजा बंद कर पिटाई करता था. पिटाई से तंग आकर ऐसा कदम उठाना पड़ा. पति की हत्या करने के लिए पटना के बाढ़ में रहने वाली सगी बहन उषा देवी और बहन बेटा पंकज को सोमवार को बुला लिया था. पति को खाना खिलाकर घटना को अंजाम दिया. अपने बड़े बेटे को मायके भागलपुर भेज दिया था, ताकि घटना की भनक किसी को ना मिले.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शनिवार को नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने हत्याकांड से पर्दा उठाया. पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर साहिबगंज जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, गोली और कपड़ा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसी रात को रिंकू देवी की बहन और उसका बेटा बाढ़ चला गया था. पुलिस ने बाढ़ पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड के उद्भेदन में पुलिस पदाधिकारी सहित 15 पुलिस कर्मी शामिल थे.

12 फरवरी को गोली मारकर की गई थी रेल कर्मी की हत्या

जानकारी के अनुसार साहिबगंज नगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी स्थित रेलवे कॉलोनी में 12 फरवरी की रात रेलकर्मी राजकुमार चंदन की गोली मारकर हत्या उसके घर में कर दी गई थी. घटना रात के 1:20 बजे के आसपास हुई थी. रात लगभग दो बजे रेलकर्मी की पत्नी रिंकू देवी ने नगर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. गोली रेलकर्मी के कनपटी में लगी थी. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई थी.

एसपी ने गठित की थी एसआईटी

मामले में एसपी ने एसआईटी गठित कर जांच करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस रेस हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला और फारेंसिक जांच तेज कर दी. सीसीटीवी कैमरा के फुटेज और आसपास से पूछताछ करने पर पुलिस को कई अहम बातों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज में रेलकर्मी की हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

भाभी के साथ नाजायज रिश्ते में रोड़ा बन रहा था चचेरा भाई! ... और फिर

साहिबगंज में जमीन विवाद में छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान, खूनी संघर्ष में भाभी और भतीजा जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.