सहारनपुर: अजगर ने एक कुत्ते को अपने लपेटे में ले लिया. घंटों बेबस कुत्ता अजगर के चंगुल में फंसा जिंदगी और मौत से लड़ता रहा. राहगीरों ने नजारा देख वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो संज्ञान में आते ही वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बेबस कुत्ते को अजहर से बचाया.
मामला जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके का है. थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रहना के पास खारा पावर हाउस है. बताया जाता है, कि खारा पावर हाउस में गुरुवार को अचानक आए एक विशालकाय अजगर ने कुत्ते को अपना शिकार बनाना चाहा. अजगर ने पास से ही गुजर रहे एक कुत्ते को पकड़ लिया. देखते ही देखते अजगर ने कुत्ते को अपने लपेटे में ले लिया. वह उसे निगलने का प्रयास कर रहा था. अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि कुत्ता जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
इसे भी पढ़े-Watch Video: देखते ही देखते जिंदा नीलगाय को निगल गया अजगर, ग्रामीणों में दहशत
कुत्ते की आवाज सुन खारा पावर हाउस के कर्मचारी और अन्य राहगीर मौके पर पहुंचे. यहां का नजारा देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. मौके पर पहुंचे लोग चाहकर भी कुछ नही कर पाए. लेकिन, उन्होंने कुत्ते की जान बचाने का प्रयास किया. इसके बाद लोगों ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो चंद मिनटों में वन विभाग के अफसरों के पास पहुंच गया.
वन विभाग के आला अफसरों के निर्देश पर वन विभाग बादशाही बाग रेंज के रेंजर बिशन सिंह टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. टीम ने रेस्क्यू कर कुत्ते को अजगर के चंगुल से छुड़ा लिया. टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. वन विभाग द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा की जा रही है.
यह भी पढ़े-Python Rescue Video:अलीगढ़ में दिखा 1 कुंतल का अजगर, 75 वर्षीय बाबा ने जंगल में छोड़ा