सागर। बुंदेलखंड में दबंगई दिखाने का पुराना शगल है, लेकिन इन दिनों बुंदेली युवाओं के एक नये शौक के चलते पुलिस काफी परेशान है. दरअसल बुंदेलखंड युवा वर्ग के लोग अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया स्टेटस और रील्स बनाकर वायरल करते हैं और लोगों को रंगदारी दिखाते हैं. इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद छतरपुर पुलिस सख्ती पर उतर आई है. पिछले एक हफ्ते में तीन लोगों पर कार्रवाई की है. ताजा मामला छतरपुर जिले की गढ़ी मलहरा थाना में सामने आया है. जहां एक युवक सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील्स बनाकर डाल रहा है. छतरपुर एसपी ने गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी को युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
क्या है मामला
सोशल मीडिया के जमाने में रील और वीडियो वायरल करने का शौक कभी-कभी भारी पड़ जाता है. ताजा मामला छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाने में सामने आया है. जहां एक युवक का हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक युवक अवैध हथियारों के साथ दिखाई दे रहा है और वीडियो में युवक अवैध हथियार लहराने के साथ रील बनाकर लोगों को धमका रहा है. वायरल वीडियो पर एसपी अगम जैन ने संज्ञान लेते हुए गढी मलेहरा थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं. शुरूआती जांच में वीडियो थाना इलाके के कुरर्हा गांव का बताया जा रहा है. हालांकि युवक अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. जानकारी मिली है कि युवक को पुलिस में मामला पहुंचने की जानकारी लग गयी और वह फरार हो गया. पुलिस साइबर सेल की मदद से युवक की लोकेशन और वीडियो वायरल करने वाली आईडी की जांच कर रही है.
यहां पढ़ें... मुरैना में तमंचे पर डिस्को, हाथ में गन लेकर युवकों ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल |
एक हफ्ते में तीन मामले
छतरपुर एसपी आगम जैन का कहना है कि जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हमारे पास इस तरह के स्टेटस वीडियो हो या रील्स की सूचना आती है, तो हम तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं. इसी तारतम्य में एक वीडियो हमारे सामने आया है, जो गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस मामले में मैंने थाना प्रभारी को वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. मैं मीडिया के माध्यम से युवाओं को संदेश देना चाहूंगा कि इस तरह के अवैध हथियार रखना बहुत बड़ा अपराध है. ऊपर से धमकाने और रंगदारी दिखाने के लिए उसके वीडियो और रील्स बनाकर लोगों को भेजते हैं और स्टेटस लगते हैं. हम इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. बड़ा मलहरा थाना में इस तरह का मामला सामने आया है. सटई में भी इस मामले में हमने कार्रवाई की है और हमारी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.