ETV Bharat / state

9 बच्चों की मौत के मामले में कथा आयोजक और मकान मालिक पर भी मामला दर्ज, सभी गिरफ्तार - Sagar shahpur case Update - SAGAR SHAHPUR CASE UPDATE

रविवार सुबह रहली विधानसभा के शाहपुर कस्बे में शिवलिंग निर्माण के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्यमंत्री काफी सख्त रवैया अपनाए हुए हैं और अधिकारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कथा आयोजकों और मकान मालिक पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

SAGAR SHAHPUR CASE UPDATE
घटनास्थल का फोटो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 12:13 PM IST

सागर : रहली विधानसभा के शाहपुर कस्बे में 9 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. कलेक्टर और एसपी को हटाए जाने के बाद कथा के मुख्य आयोजनकर्ताओं के साथ जिस मकान की दीवार गिरी है, उसके मकान मालिक को भी आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटना के बाद ही हिरासत में ले लिया था.

मामले में बढ़ सकते हैं आरोपी

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मुख्य रूप से तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. तीनों के खिलाफ धारा 105 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. आरोपियों को पुलिस ने हिरासत मेंं लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में कई आरोपियों की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है.

Read more -

सागर हादसे में सरकार ने माना गलती हुई है, कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

क्षेत्र में बढ़ सकता था तनाव

एडिशनल एसपी संजीव उईके ने बताया, '' घटना के बाद क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश था. आरोपियों को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इसकी सूचना बाद में दी गई क्योंकि आक्रोश के चलते आयोजनकर्ताओं और मकान मालिक से मारपीट होने की आशंका थी. हालांकि, पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा.'' गौरतलब है कि बच्चों को समय पर इलाज न मिलने के कारण भी लोगों का आक्रोश काफी ज्यादा बढ़ गया था. ऐसे में तनाव की हालत बन रहे थे और कस्बे के लोगों की नाराजगी बढ़ रही थी. हालांकि, स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के पहुंचते ही राहत कार्य में तेजी आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की संख्या के साथ धाराएं भी बढ़ सकती हैं।

सागर : रहली विधानसभा के शाहपुर कस्बे में 9 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. कलेक्टर और एसपी को हटाए जाने के बाद कथा के मुख्य आयोजनकर्ताओं के साथ जिस मकान की दीवार गिरी है, उसके मकान मालिक को भी आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटना के बाद ही हिरासत में ले लिया था.

मामले में बढ़ सकते हैं आरोपी

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मुख्य रूप से तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. तीनों के खिलाफ धारा 105 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. आरोपियों को पुलिस ने हिरासत मेंं लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में कई आरोपियों की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है.

Read more -

सागर हादसे में सरकार ने माना गलती हुई है, कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

क्षेत्र में बढ़ सकता था तनाव

एडिशनल एसपी संजीव उईके ने बताया, '' घटना के बाद क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश था. आरोपियों को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इसकी सूचना बाद में दी गई क्योंकि आक्रोश के चलते आयोजनकर्ताओं और मकान मालिक से मारपीट होने की आशंका थी. हालांकि, पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा.'' गौरतलब है कि बच्चों को समय पर इलाज न मिलने के कारण भी लोगों का आक्रोश काफी ज्यादा बढ़ गया था. ऐसे में तनाव की हालत बन रहे थे और कस्बे के लोगों की नाराजगी बढ़ रही थी. हालांकि, स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के पहुंचते ही राहत कार्य में तेजी आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की संख्या के साथ धाराएं भी बढ़ सकती हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.