ETV Bharat / state

सीएम मोहन यादव करेंगे प्रदेश की 3 यूनिवर्सिटी का लोकार्पण, सागर में रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय का भूमिपूजन - Rani Avantibai State University

CM Mohan Yadav Inaugurate 3 Universities: सागर में 13 मार्च को रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय का मुख्यमंत्री मोहन यादव भूमिपूजन करेंगे. वहीं गुना और खरगोन में भी स्टेट यूनिवर्सिटी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.

CM inaugurate universities
सीएम करेंगे प्रदेश की 3 यूनिवर्सिटी का लोकार्पण
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 9:01 PM IST

सागर। रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय का भूमिपूजन करने बुधवार को आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गयी हैं. जिला प्रशासन सहित भाजपा संगठन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गया है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पीटीसी ग्राउंड में आयोजित होगा. यहां सागर के रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय सहित खरगोन और गुना की स्टेट यूनिवर्सिटी का वर्चुअल लोकार्पण होगा.

15 साल पुरानी मांग पूरी

सागर के पीटीसी ग्राउंड में जनवरी में आयोजित आभार सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 साल पुरानी सागर की मांग को पूरा करने का ऐलान किया था. इसी सत्र से सागर में विश्वविद्यालय खोलने की बात कही थी. अपनी घोषणा के अनुसार सीएम मोहन यादव पीटीसी ग्राउंड में रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय का भूमि पूजन एवं शुभारंभ करेंगे. यह सागर सहित पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात है कि यहां स्टेट यूनिवर्सिटी खुलने जा रही है. जिससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य संवरेगा. बता दें कि सागर के आर्ट और कॉमर्स कॉलेज के एक नवीन भवन में फिलहाल विश्वविद्यालय का कामकाज शुरू किया गया है.

CM inaugurate university
पीटीसी ग्राउंड में आयोजित होगा सीएम का कार्यक्रम

सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटा प्रशासन

मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के सागर आगमन को लेकर कमिश्नर वीरेंद्र रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य ,एसपी अभिषेक तिवारी ने तैयारियों का जायजा लिया. कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी और निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस लाइन हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में युवा और विद्यार्थी मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे.

Rani Avantibai State University
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों में जुटा प्रशासन

ये भी पढ़ें:

सागर में स्टेट यूनिवर्सिटी इसी सत्र से, आर्ट्स एंड कामर्स कॉलेज से होगा संचालन, ये रहेगी एडमिशन प्रोसेस

रानी अवंतीबाई के नाम पर होगी सागर की स्टेट यूनिवर्सिटी, दो जिलों के 72 कॉलेज होंगे संबद्ध

सीएम मोहन यादव ने सागर को दी स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात, जन आभार यात्रा में उमड़ा सैलाब

खरगोन और गुना में भी स्टेट यूनिवर्सिटी का लोकार्पण

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कई बार घोषणा करने के बाद भी यूनिवर्सिटी ना खुलने से भाजपा को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यहां तक की उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए मोहन यादव भी सागर की इस मांग को पूरा नहीं कर पाए थे लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने सागर सहित खरगोन और गुना में राजकीय विश्वविद्यालय शुरू करने का ऐलान किया था और अब 13 मार्च को सागर में पीटीसी ग्राउंड में एक भव्य समारोह में तीनों यूनिवर्सिटी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.

सागर। रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय का भूमिपूजन करने बुधवार को आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गयी हैं. जिला प्रशासन सहित भाजपा संगठन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गया है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पीटीसी ग्राउंड में आयोजित होगा. यहां सागर के रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय सहित खरगोन और गुना की स्टेट यूनिवर्सिटी का वर्चुअल लोकार्पण होगा.

15 साल पुरानी मांग पूरी

सागर के पीटीसी ग्राउंड में जनवरी में आयोजित आभार सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 साल पुरानी सागर की मांग को पूरा करने का ऐलान किया था. इसी सत्र से सागर में विश्वविद्यालय खोलने की बात कही थी. अपनी घोषणा के अनुसार सीएम मोहन यादव पीटीसी ग्राउंड में रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय का भूमि पूजन एवं शुभारंभ करेंगे. यह सागर सहित पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात है कि यहां स्टेट यूनिवर्सिटी खुलने जा रही है. जिससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य संवरेगा. बता दें कि सागर के आर्ट और कॉमर्स कॉलेज के एक नवीन भवन में फिलहाल विश्वविद्यालय का कामकाज शुरू किया गया है.

CM inaugurate university
पीटीसी ग्राउंड में आयोजित होगा सीएम का कार्यक्रम

सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटा प्रशासन

मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के सागर आगमन को लेकर कमिश्नर वीरेंद्र रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य ,एसपी अभिषेक तिवारी ने तैयारियों का जायजा लिया. कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी और निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस लाइन हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पीटीसी ग्राउंड में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में युवा और विद्यार्थी मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे.

Rani Avantibai State University
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों में जुटा प्रशासन

ये भी पढ़ें:

सागर में स्टेट यूनिवर्सिटी इसी सत्र से, आर्ट्स एंड कामर्स कॉलेज से होगा संचालन, ये रहेगी एडमिशन प्रोसेस

रानी अवंतीबाई के नाम पर होगी सागर की स्टेट यूनिवर्सिटी, दो जिलों के 72 कॉलेज होंगे संबद्ध

सीएम मोहन यादव ने सागर को दी स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात, जन आभार यात्रा में उमड़ा सैलाब

खरगोन और गुना में भी स्टेट यूनिवर्सिटी का लोकार्पण

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कई बार घोषणा करने के बाद भी यूनिवर्सिटी ना खुलने से भाजपा को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यहां तक की उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए मोहन यादव भी सागर की इस मांग को पूरा नहीं कर पाए थे लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने सागर सहित खरगोन और गुना में राजकीय विश्वविद्यालय शुरू करने का ऐलान किया था और अब 13 मार्च को सागर में पीटीसी ग्राउंड में एक भव्य समारोह में तीनों यूनिवर्सिटी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.