सागर: क्या किसी 48 साल पुराने कंबल से ऐसा चमत्कार हो सकता है कि उसके ओढ़ने भर से कैंसर, लकवा और पोलियो जैसे गंभीर रोगों का इलाज हो जाए? ज्यादातर लोग इसे गलत मानेंगे, लेकिन सागर के देवरी कस्बे में डेरा डाले 'कंबल बाबा' के नाम से मशहूर गणेश यादव का कुछ ऐसा ही दावा है. कंबल बाबा का दावा है कि इस कंबल से वह पिछले 48 सालों से असाध्य रोगों का इलाज कर रहे हैं. इधर बाबा के कंबल से इलाज पर डॉक्टरों ने सवाल उठाया है और इसे पाखंड बताया है. डॉक्टरों का कहना है कि कंबल से इलाज नहीं इंफेक्शन हो जाएगा.
देवरी में कंबल वाले बाबा का शिविर
कंबल वाले बाबा मूलरूप से गुजरात के सुरेन्द्र नगर के रहने वाले हैं. खास बात ये है कि इनसे इलाज कराने के लिए दूर-दूर से कई लोग पहुंच रहे हैं. सागर के देवरी नगर में जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष महेन्द्र पटेल के घर पर इन दिनों गंभीर बीमारियों से परेशान लोगों का तांता लगा हुआ है. यहीं पर कंबल वाले बाबा के नाम से मशहूर गणेश यादव का शिविर लगा हुआ है. कंबल वाले बाबा का दावा है कि वह कंबल से मरीजों का निशुल्क इलाज करते हैं. उनका दावा है कि 4 साल की उम्र में बाबा को ये कंबल मां महाकाली ने दिया था.
कंबल से इलाज का दावा
बाबा का दावा है कि लकवा, शुगर, बीपी, पोलियो और कैंसर जैसी बीमारियों के मरीजों का इलाज सिर्फ 5 बार कंबल ओढ़ाने से हो जाता है. बाबा के शिविर में सागर के अलावा आसपास के जिलों से काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं. कंबल वाले बाबा के कंधे पर हमेशा कंबल रहता है और काली पगड़ी पहनते हैं. जगह-जगह शिविर लगाकर वह लोगों का निशुल्क इलाज करते हैं. बाबा के दावे पर गौर करें तो वह 48 साल से एक ही कंबल से रोगियों का इलाज कर रहे हैं.
- विदिशा के डॉक्टर गणेश, भक्तों का दावा यहां आने से होता है हर बीमारी का इलाज
- 400 साल पहले चमत्कार के साथ स्थापित हुई थी भगवान गणेश की ये प्रतिमा, आज भी होती है हर मनोकामना पूरी
'ढोंगी बाबाओं के पाखंड से दूर रहें'
बुंंदेलखंड मेडिकल कालेज के एनेस्थिसिया डिपार्टमेंट के हैड और मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सर्वेश जैन कहते हैं कि " मुझे तो नहीं लगता है कि ऐसा कुछ होता है. इस तरह के ढोंगी बाबा पूरी व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्न हैं. इन बाबाओं के इलाज में ज्यादातर लोग हिंदू ही मिलेंगे. मैं समाज को बचाने के लिए कहना चाहता हूं कि ऐसी चीजें संभव नहीं है. ऐसे पाखंड से दूर रहें. कंबल ओढ़ने और 48 साल पुराने कंबल से आपको संक्रमण हो जाएगा. ऐसे झूठे दावे करने वाले हमारे देश में भरे पड़े हैं. विज्ञान को बढ़ावा देना चाहिए, ये सब बकवास बातें हैं."
नोट - ईटीवी भारत किए जा रहे इन दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. किसी भी बीमारी के मामले में अपने डॉक्टर्स की सलाह लेना न भूलें.