सागर/विदिशा। मध्यप्रदेश के सागर संसदीय सीट पर आगामी 7 मई को होने जा रहे मतदान के लिए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सिरोंज विधानसभा में पहुंचे. जहां जेपी नड्डा ने इंडी गठबंधन की पार्टियों को परिवारवाद वाली पार्टियों का गठबंधन और भ्रष्टाचारियों को बचाने वाला गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि ''पिछली सरकारों में पाकिस्तान हमला करता था, तो हमारे सैनिक दिल्ली के आदेश का इंतजार करते थे. लेकिन PM मोदी का सेना को आदेश है कि घर में घुसकर मारना.''
'बालाकोट स्ट्राइक कर दिया जबाब'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सागर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार लता वानखेड़े के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे. जेपी नड्डा ने पाकिस्तान पर की गई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि, ''एक वक्त ऐसा था कि हमारे जवानों को पाकिस्तान के हमले का जवाब देने का हुक्म नहीं था और पाकिस्तान के हमले के बाद हमारे जवान दिल्ली के आदेश का इंतजार करते थे. लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने आदेश दिया कि जहां से गोली चले, वहीं मुंहतोड जवाब देना. तब से हमारी सेना में घर में घुसकर मारने की ताकत आ गई है. पाकिस्तान ने पुलवामा में हमारे जवानों पर हमला किया तो हमने बालाकोट स्ट्राइक कर जवाब दिया. उरी में भारत के जवानों के साथ हुई दरिंदगी का हमने सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया.''
![JP Nadda rally in Siroj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-05-2024/mp-sgr-01-jpnadda-sagar-loksabha-7208095_02052024212138_0205f_1714665098_318.jpg)
इंडी गठबंधन पर भड़के नड्डा
जेपी नड्डा ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ''देश के लोगों को जानना जरूरी है कि मोदी के सामने कौन है. मोदी के सामने इंडिया नहीं, घमंडिया गठबंधन है. PM मोदी भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं और ये भ्रष्टाचारियों को बचाने का टोला है. कांग्रेस ने तो धरती आकाश और पाताल में भी भ्रष्टाचार किया है. वहीं गठबंधन में कांग्रेस के अलावा अखिलेश यादव, लालू यादव और अरविंद केजरीवाल जैसे भ्रष्टाचार करने वाले हैं.''
आरक्षण पर बोले भाजपा अध्यक्ष
जेपी नड्डा ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाया कि, ''ये दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. जबकि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि जब तक मोदी और बीजेपी है, कोई आरक्षण ना छीन सकता है और ना ही खत्म कर सकता है.''
ये भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने बताया- तीसरी बार भी मोदी का PM बनना क्यों जरूरी है जब सारे लोग खुश थे तो कांग्रेस रो रही थी, शिवराज सिंह चौहान का विपक्ष पर तंज |
25 करोड़ जनता को गरीबी रेखा से निकला
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ''गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा, किसान व महिला इनको अगर किसी ने ताकत दी है तो प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों ने दी है. मोदी के नेतृत्व में देश की 25 करोड़ जनता गरीबी की रेखा से निकल गई है. भारत आज जो 10 साल पहले आर्थिक जगत में 11वें नंबर पर था. आज PM मोदी के नेतृत्व में भारत 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. अब दो साल के अंदर तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.''