सागर। वैसे तो चुनाव में आपने प्रचार के कई तरीके देखे होंगे और ऐसे उम्मीदवार देखे होंगे, जो मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं, लेकिन मौजूदा लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की सागर संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चंद्रभूषण गुड्डू राजा बुंदेला का प्रचार का तरीका जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल गुड्डू राजा बुंदेला फोर व्हीलर से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से प्रचार कर रहे हैं. गुड्डू राजा बुंदेला अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सुबह से हेलीकॉप्टर से निकल जाते हैं और देर शाम तक कई गांवों और कस्बों में सभाएं करने के बाद वापस आते हैं. भारी भरकम खर्च को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं लेकिन गुड्डू राजा बुंदेला का कहना है कि चुनाव आयोग के नियमों और खर्च की सीमा के दायरे में ही हेलीकॉप्टर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
खनन व्यवसायी हैं गुड्डू राजा बुंदेला
गुड्डू राजा बुंदेला कांग्रेस के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र हैं. यूपी के ललितपुर के रहने वाले हैं. खनन के व्यवसाय में उन्हें ग्रेनाइट किंग के नाम से जाना जाता है. सागर जिले की सीमा से यूपी का ललितपुर जिला लगे होने के कारण और स्वर्गीय सुजान सिंह बुंदेला के सागर में पढ़ाई के कारण उनके परिवार का सागर में अच्छा संपर्क है. जहां तक उनकी संपत्ति की बात करें तो उन्होंने अपने शपथ पत्र में कुल 46 करोड़ 5 लाख रुपये की संपत्ति का ब्यौरा दिया है. जिसमें 41 करोड़ 49 लाख की अचल संपत्ति और 4 करोड़ 56 लाख की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी सीमा बुंदेला भी करोड़पति हैं, उनके पास 5 करोड़ 82 लाख की संपत्ति है. जिसमें 2 करोड़ 87 लाख अचल संपत्ति और 2 करोड़ 95 लाख की चल संपत्ति है. उनकी बेटी खुशी बुंदेला के पास 5 लाख 44 हजार रूपये की चल संपत्ति है.
हेलीकॉप्टर से कर रहे हैं प्रचार
चंद्रभूषण बुंदेला को गुड्डू राजा बुंदेला के नाम से जाना जाता है. गुड्डू राजा बुंदेला ने 24 अप्रैल से हेलीकॉप्टर से प्रचार शुरू किया है. 24 अप्रैल के पहले तक वह चार पहिया वाहन से प्रचार करते रहे लेकिन सागर संसदीय सीट में विदिशा जिले की सिरोंज, शमशाबाद और कुरवाई विधानसभा शामिल है. ऐसे में प्रचार प्रसार में ज्यादा वक्त लगने और 7 मई तक पूरे लोकसभा क्षेत्र तक ना पहुंच पाने के कारण गुड्डू राजा बुंदेला ने फैसला लिया है कि अब वह हेलीकॉप्टर से ही प्रचार करेंगे. गुड्डू राजा बुंदेला कांग्रेस के स्टार प्रचारक और दूसरे नेताओं के साथ एक दिन में सागर लोकसभा की सभी सीटों पर प्रचार करते हैं. एक दिन में गुड्डू राजा बुंदेला 6 से 8 चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: |
चुनाव खर्च पर उठ रहे सवाल
लोकसभा प्रत्याशी द्वारा लगातार हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार करने पर चुनाव खर्च की सीमा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सागर लोकसभा के संयोजक अभिषेक गौर बताते हैं कि "लोकसभा चुनाव में विदिशा की तीन विधानसभा शामिल हैं. प्रत्याशी अगर विदिशा जिले की तीन विधानसभा सीटों पर दौरा करने जाते थे तो आने जाने में उनका काफी वक्त बर्बाद होता था. जहां तक चुनाव खर्च का सवाल है तो चुनाव आयोग द्वारा तय नियम और खर्च की सीमा के दायरे में हम खर्च कर रहे हैं."