सागर। एक तरफ प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. दूसरी तरफ स्कूलों में पदस्थ शिक्षक नशे में धुत होकर लडखड़ाते हुए अपने स्कूल पहुंच रहे हैं और छोटे-छोटे बच्चों को नशे में मदहोश होकर पढ़ा रहे हैं. ये मामला सागर जिले का है. शिकायत करने या आपत्ति दर्ज कराने पर स्कूल के शिक्षक बच्चों को पीट रहे हैं और अभिभावकों के एतराज जताने पर एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं.
अभिभावकों को देते हैं धमकी
दरअसल, सागर जिले के रहली थाना में एक शराबी शिक्षक की शिकायत पहुंची है. वैसे तो यह मामला देवरी विकासखंड के जमनापुर परासिया प्राथमिक शाला का है, लेकिन गांव का थाना रहली होने के कारण शिक्षक के खिलाफ इसी थाने में शिकायत की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि ''गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामलाल अहिरवार स्कूल खुलने के पहले ही नशे में चूर हो जाते हैं और स्कूल पहुंचते-पहुंचते इतने मदहोश हो जाते हैं कि ना तो बच्चों से ठीक से बात कर पाते हैं और ना ही उन्हें पढ़ा पाते हैं. इतना ही नहीं अगर स्कूल के बच्चे उनके नशे की आदत पर एतराज जताते हैं तो बच्चों के साथ मारपीट करते हैं. अभिभावकों द्वारा शिकायत करने पर शिक्षक रामलाल उन्हें एससीएसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देते हैं.''
![Drunk teacher at school IN SAGAR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-06-2024/mp-sgr-01-sharabi-teacher-video-7208095_27062024142606_2706f_1719478566_218.jpg)
पुलिस को देख नशेड़ी शिक्षक हुआ रफूचक्कर
पिछले दिनों तो हद ही हो गयी, जब शिक्षक नशे की हालत में पढ़ाने के लिए पहुंचे और अर्धनग्न अवस्था में छात्र-छात्राओं के बीच सो गए. तब ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और डायल 100 पर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख नशेड़ी शिक्षक स्कूल से रफूचक्कर हो गया. इस मामले में ग्रामीणों ने पहले देवरी के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय नगरिया और बीआरसी ब्रह्मानंद बचकईयां से शिकायत की, लेकिन उन्होंने कार्रवाई करने की जगह ग्रामीणों को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों ने थाने में शिकायत की है.
क्या कहना है पुलिस का
इस मामले में रहली थाना के प्रभारी आशीष कुमरे का कहना है कि ''देवरी विकासखंड के जमनापुर परासिया गांव के कुछ लोगों ने वहां के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक की शिकायत दर्ज करायी है. इस मामले में हमारी जांच टीम कल स्कूल पहुंची थी, लेकिन शिक्षक स्कूल में नहीं मिले हैं. मामले की जांच की जा रही है. स्कूली बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक नशे की हालत में बच्चों से मारपीट करते हैं. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.''