सागर। सागर लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस के टिकट पर यूपी के ललितपुर के चंद्रभूषण सिंह उर्फ गुड्डू राजा बुंदेला चुनाव लड़ रहे हैं. ग्रेनाइट किंग के नाम से जाने जाने वाले गुड्डू राजा बुंदेला करीब 46 करोड संपत्ति के मालिक है और कई गाडियों का काफिला लेकर अपने साथ चलते हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि सैंकड़ों गाड़ियों का काफिला लेकर चलने वाला ये करोड़पति कांग्रेस प्रत्याशी अपनी बेटी का कर्जदार है, तो करोड़ों की संपत्ति के बाद भी उनके पास एक भी कार नहीं है. इतना जरूर है कि उनके पास एक रिवाल्वर और राइफल है और उनकी पत्नी भी रिवाल्वर रखती हैं. गौरतलब है कि गुड्डु राजा बुंदेला के पिता सुजान सिंह बुंदेला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरागांधी के करीबी थे और दो बार ललितपुर झांसी सीट से कांग्रेस के सांसद रहे हैं.
सागर के अब तक के सबसे धनी प्रत्याशी
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला की बात करें, तो सागर के संसदीय इतिहास में अब तक के कांग्रेस-भाजपा और दूसरे दलों के प्रत्याशी में सबसे अमीर हैं. उन्होंने शुक्रवार को भारी भरकम रोड शो के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके पहले वो दुर्गा अष्टमी के मुहूर्त पर बिना शोर शराबे के नामांकन दाखिल कर चुके हैं. गुड्डु राजा बुंदेला के नामांकन पत्र में 21 पेज का शपथ पत्र लगा हुआ है, जिसमें 13 पेज में गुड्डु राजा, उनकी पत्नी और उनकी बेटी की चल अचल संपत्ति का ब्यौरा है. उन्होंने अपने शपथ पत्र में कुल 46 करोड़ 5 लाख रूपए की संपत्ति की जानकारी दी है. जिसमें 41 करोड़ 49 लाख की अचल संपत्ति और 4 करोड़ 56 लाख की चल संपत्ति है.
बेटी के पास 5 लाख 44 हजार की संपत्ति
गुड्डु राजा ने एक करोड़ 27 लाख रूपए का लोन लिया है. उनकी पत्नी सीमा बुंदेला भी करोड़पति हैं, उनके पास 5 करोड़ 82 लाख की संपत्ति है. जिसमें 2 करोड़ 87 लाख अचल संपत्ति और 2 करोड़ 95 लाख की चल संपत्ति है. वहीं 14 लाख 78 हजार रूपए का लोन भी लिया है. इसके अलावा उनकी बेटी खुशी बुंदेला के पास 5 लाख 44 हजार रूपए की चल संपत्ति है, उनके पास किसी तरह की अचल संपत्ति नहीं है.
परिवार के पास एक किलो 80 ग्राम सोना
अपने शपथ पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने जो सोने चांदी के बारे में ब्यौरा दिया है, उसमें उनके और उनकी पत्नी और बेटी के पास कुल एक किलो 80 ग्राम सोना है. कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डु राजा बुंदेला के पास 250 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 16 लाख 25 हजार है. वहीं उनकी पत्नी के पास करीब 800 ग्राम सोना है, जिसकी अनुमानित कीमत 52 लाख रूपए है. इसके अलावा उनके पास दो किलो 80 ग्राम चांदी के जेवरात हैं और उनकी बेटी खुशी के पास 30 ग्राम सोने के आभूषण हैं.
पत्नी के नाम सिर्फ एक कार, बेटी के कर्जदार कांग्रेस प्रत्याशी
गुड्डु राजा बुंदेला ने जो जानकारी शपथपत्र के माध्यम से चुनाव आयोग के समक्ष पेश की है, उसमें दो दिलचस्प जानकारी है, जो आसानी से किसी के गले नहीं उतरेगी. गुड्डु राजा बुंदेला जब भी चलते हैं, तो उनके साथ सैकडों गाडियों का काफिला चलता है, लेकिन उनके नाम पर एक भी वाहन नहीं है. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर एक कार है. जबकि गुड्डु राजा बुंदेला के काफिले में एक से बढ़कर एक एसयूवी गाडियां शामिल होती हैं. एक दिलचस्प जानकारी ये भी है कि गुड्डु राजा बुंदेला 46 करोड 5 लाख रूपए की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन महज 5 लाख 44 हजार रूपए की चल संपत्ति की मालिक अपनी बेटी खुशी बुंदेला के कर्जदार हैं. उन्होंने अपने शपथ पत्र में बेटी से 70 हजार रूपए कर्ज लेने की जानकारी दी है.
घर में दो रिवाल्वर-राइफल, एक भी फौजदारी केस नहीं
जहां तक गुड्डु राजा बुंदेला की बात करें, तो अपने शपथ पत्र में दी जानकारी में उन्होंने बताया है कि उनके पास एक रिवाल्वर और एनपी बोर की राइफल है, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रूपए है. उनकी पत्नी सीमा बुंदेला के पास भी एक रिवाल्वर है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख है. खास बात ये है कि यूपी के दबंग और बाहुबली में गिने जाने वाले गुड्डु राजा बुंदेला पर कोई फौजदानी केस नहीं है. एक अवैध उत्खनन का मामला जरूर इलाहाबाद हाइकोर्ट में चल रहा है. जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालय से बरी हो चुके हैं.
Also Read: |
आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में की सेल्स व मार्केटिंग की पढ़ाई
गुड्डु राजा बुंदेला की बात करें, तो उन्होंने ग्वालियर से इंटर और झांसी से इंटरमीडियट की पढाई सीबीएसई बोर्ड से की है. उच्च शिक्षा उन्होंने आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हासिल की है. जहां 4 साल रहते हुए सेल्स मार्केटिंग और बिजनेस में डिप्लोमा हासिल किया है. वैसे तो गुड्डु राजा बुंदेला अखिलेश यादव के दोस्त होने के कारण सपा में शामिल हुए थे, लेकिन बाद में बसपा में चले गए और अब कांग्रेस के जरिए एमपी के बुंदेलखंड में राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं.