सागर। नए बस स्टैंड और नए रूट से बसों के संचालन के विरोध को लेकर बस आपरेटर्स की हड़ताल 7वें दिन खत्म हो गई. बीते 13 जून से सागर के बस आपरेटर्स की हड़ताल के चलते बसों के पहिए थमे हुए थे. बुधवार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ हुई बैठक के बाद बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है. मंत्री गोविंद राजपूत, कलेक्टर और बस संचालकों के बीच बैठक में तय हुआ कि सभी बसें नए बस स्टैंड से संचालित होंगी. हालांकि नरसिंहपुर और कानपुर रूट से आने वाली बसों को राहत दी गई है. ये बसेंं मकरोनिया से सिविल लाइन,तहसीली और तिली होते हुए नए बस स्टेंड पहुंचेगी.
13 जून से थमे थे बसों के पहिए
सागर में बीते 6 दिनों से बस ऑपरेटर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर थे. जिससे जिले सहित आसपास यात्रियों को आने-जाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही रेलवे की तीसरी लाइन के कारण कई ट्रेनें भी बंद चल रही थीं. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. दरअसल जिला प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए बस स्टैंड से बसों के संचालन के लिए कहा था और प्रशासन ने जो नया रूट तय किया था उससे बस आपरेटर और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए बस ऑपरेटर को आदेश दिया था कि वह नए रूट से बसों का संचालन करें लेकिन बस ऑपरेटर अपने रूट किशोर न्यायालय, तिली चौराहा, तहसील होते हुए सिविल लाइन और मकरोनिया वाले रूट पर ही अड़े थे और 13 जून से हड़ताल पर चले गये थे.
बसों का ये होगा नया रूट
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस ऑपरेटर के साथ बैठक कर चर्चा की, जिसके बाद प्रशासन और बस ऑपरेटर के बीच सहमति बनी कि नरसिंहपुर और कानपुर रूट से आने वाली बसों को राहत दी गई है. मकरोनिया तरफ से आने वाली बसें मकरोनिया से होकर सिविल लाइन,तहसीली,तिली चौराहे और किशोर न्यायालय से नये बस स्टैंड पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: कानपुर से इंदौर जा रही बस में शाजापुर के पास आग लगी, ड्राइवर की जांबाजी व सूझबूझ काबिलेतारीफ स्मार्ट टॉयलेट जाएं, फ्री वॉटर बॉटल और चाय का लुत्फ उठाएं! एसी, WiFi के लिए दें इत्ता सा चार्ज |
'शहरी क्षेत्र में बसों की रफ्तार रहेगी धीमी'
मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि "हमें शहर को सुंदर और बेहतर बनाना है. बैठक में हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि शहर के अंदर इनके स्टापेज बनाये जाएंगे और यात्री प्रतीक्षालय बनेंगे ताकि सवारियों को परेशानी ना हो. सिटी बसें भी संचालित होंगी. मंत्री राजपूत ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बसों की रफ्तार धीमी रहेगी. 20 किमी की रफ्तार से चलेंगी ताकि कोई हादसा न हो. सिविल लाइन रूट के निर्धारण संबंधी आदेश निकाला जा रहा है ताकि संचालन शुरू हो सके. बस संचालक संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे ने बताया कि हम सिविल लाइन रूट के सरकारी आदेश के मिलते ही बसों का संचालन शुरू कर देंगे."