ETV Bharat / state

सागर में हत्या के आरोपी बीजेपी नेता के मैरिज गार्डन पर चला बुलडोजर, बेरहमी से युवक को मार डाला था - sagar murder case

Sagar Murder Case Bulldozer Action: सागर में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी बीजेपी नेता के अवैध मैरिज गार्डन पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. बता दें कि पिछले माह हत्या हुई थी. परिजनों ने धमकी से डर कर युवक का चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया था.

Sagar Murder Case Bulldozer Action
बीजेपी नेता के मैरिज गार्डन पर बुलडोजर, युवक को मार डाला था
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 1:01 PM IST

सागर में बीजेपी नेता के मैरिज गार्डन पर चला बुलडोजर

सागर। शहर के मोतीनगर थाना इलाके की कनेरादेव में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने और परिजनों को धमकाकर बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कराने के मामले में आरोपी भाजपा नेता मस्तराम घोषी के अवैध मैरिज गार्डन पर प्रशासन का बुलडोजर चला. भारी भरकम पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम आयुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि इस मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Sagar Murder Case Bulldozer Action
सागर में हत्या का आरोपी बीजेपी नेता

डर के कारण परिवार ने पुलिस को नहीं किया सूचित

सागर के मोतीनगर थाने में फरवरी माह के आखिर में हत्या का मामला सामने आया था. पीड़ित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट ही नहीं की थी और युवक का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन 28 फरवरी को मोतीनगर पुलिस को कहीं से कनेरादेव गांव में झगड़ा होने की जानकारी मिली. पुलिस ने गांव में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि 40 साल के युवक निर्मल पटेल की मौत हो गयी है. जानकारी पुख्ता पाए जाने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से ही पूछताछ की. मृतक के भाई ने पुलिस को अपने भाई की मौत की हकीकत बतायी.

Sagar Murder Case Bulldozer Action
हत्या के आरोपी बीजेपी नेता के मैरिज गार्डन पर चला बुलडोजर

बीजेपी ने दफ्तर में बुलाकर की थी बेरहमी से मारपीट

मृतक के भाई धनीराम पटेल ने पुलिस को बताया कि कनेरा देव निवासी पप्पू घोषी और उनके साथियों ने निर्मल पटेल को अपने दफ्तर में बुलाकर बेरहमी से पीटा और उसको छोड़ने के एवज में 6 लाख रुपए की मांग की थी. घटनाक्रम के दौरान मृतक का भाई भी वहीं मौजूद था. जहां भाजपा नेता और उनके साथियों ने लात, घूसों और डंडे से बेरहमी से निर्मल पटेल को पीट रहे थे. निर्मल पटेल जब मरणासन्न हो गया तो आरोपियों ने परिजनों को सौंप दिया और धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट करी, तो ठीक नहीं होगा.

ALSO READ:

भाजपा नेता की बर्बरता, युवक को अगवा कर पीट-पीटकर हत्या, दहशत में परिजनों ने नहीं कराई रिपोर्ट

भोपाल में जिंदगी पर भारी पड़ी अंगूठी, शादी में शुरू हुई कहासुनी मौत पर हुई खत्म

सहमे परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार

निर्मल पटेल के परिजन घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिस बेरहमी से निर्मल पटेल की पिटाई की गई थी तो उसकी मौत के बाद डरे सहमे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित ज्यादातर आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा भाजपा नेता के अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई. इसी सिलसिले में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, एसडीएम सागर और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा नेता के अवैध मैरिज गार्डन पर बुलडोजर चलाया गया. नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि मस्तराम घोषी ने अवैध तरीके से मैरिज गार्डन का निर्माण किया था.

सागर में बीजेपी नेता के मैरिज गार्डन पर चला बुलडोजर

सागर। शहर के मोतीनगर थाना इलाके की कनेरादेव में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने और परिजनों को धमकाकर बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कराने के मामले में आरोपी भाजपा नेता मस्तराम घोषी के अवैध मैरिज गार्डन पर प्रशासन का बुलडोजर चला. भारी भरकम पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम आयुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि इस मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ज्यादातर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Sagar Murder Case Bulldozer Action
सागर में हत्या का आरोपी बीजेपी नेता

डर के कारण परिवार ने पुलिस को नहीं किया सूचित

सागर के मोतीनगर थाने में फरवरी माह के आखिर में हत्या का मामला सामने आया था. पीड़ित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट ही नहीं की थी और युवक का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन 28 फरवरी को मोतीनगर पुलिस को कहीं से कनेरादेव गांव में झगड़ा होने की जानकारी मिली. पुलिस ने गांव में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि 40 साल के युवक निर्मल पटेल की मौत हो गयी है. जानकारी पुख्ता पाए जाने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से ही पूछताछ की. मृतक के भाई ने पुलिस को अपने भाई की मौत की हकीकत बतायी.

Sagar Murder Case Bulldozer Action
हत्या के आरोपी बीजेपी नेता के मैरिज गार्डन पर चला बुलडोजर

बीजेपी ने दफ्तर में बुलाकर की थी बेरहमी से मारपीट

मृतक के भाई धनीराम पटेल ने पुलिस को बताया कि कनेरा देव निवासी पप्पू घोषी और उनके साथियों ने निर्मल पटेल को अपने दफ्तर में बुलाकर बेरहमी से पीटा और उसको छोड़ने के एवज में 6 लाख रुपए की मांग की थी. घटनाक्रम के दौरान मृतक का भाई भी वहीं मौजूद था. जहां भाजपा नेता और उनके साथियों ने लात, घूसों और डंडे से बेरहमी से निर्मल पटेल को पीट रहे थे. निर्मल पटेल जब मरणासन्न हो गया तो आरोपियों ने परिजनों को सौंप दिया और धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट करी, तो ठीक नहीं होगा.

ALSO READ:

भाजपा नेता की बर्बरता, युवक को अगवा कर पीट-पीटकर हत्या, दहशत में परिजनों ने नहीं कराई रिपोर्ट

भोपाल में जिंदगी पर भारी पड़ी अंगूठी, शादी में शुरू हुई कहासुनी मौत पर हुई खत्म

सहमे परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार

निर्मल पटेल के परिजन घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिस बेरहमी से निर्मल पटेल की पिटाई की गई थी तो उसकी मौत के बाद डरे सहमे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित ज्यादातर आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा भाजपा नेता के अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई. इसी सिलसिले में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, एसडीएम सागर और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भाजपा नेता के अवैध मैरिज गार्डन पर बुलडोजर चलाया गया. नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि मस्तराम घोषी ने अवैध तरीके से मैरिज गार्डन का निर्माण किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.