ETV Bharat / state

बारिश के बीच थाने में धरने पर बैठे सदर विधायक, बोले- पुलिस झूठे मुकदमे में कार्यकर्ताओं को फंसा रही - विधायक योगेश वर्मा थाना धरना

सदर कोतवाली में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब बीजेपी के सदर विधानसभा से विधायक योगेश वर्मा अपनी मांगों को लेकर देर रात भारी बारिश के बीच कोतवाली परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 7:00 PM IST

विधायक योगेश वर्मा अपनी मांगों को लेकर देर रात भारी बारिश के बीच कोतवाली परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.

लखीमपुर खीरी : सदर कोतवाली में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब बीजेपी के सदर विधानसभा से विधायक योगेश वर्मा अपनी मांगों को लेकर देर रात भारी बारिश के बीच कोतवाली परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई. विधायक ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया.

मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. बीजेपी के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक योगेश वर्मा अपनी मांगों को लेकर सदर कोतवाली पहुंचे. यहां उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद वे धरने पर बैठ गए. दरअसल उनके एक कार्यकर्ता का एलआरपी चौकी क्षेत्र में शादी के दौरान किसी से झगड़ा हो गया. इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों ही पक्षों को कोतवाली ले आई. इसके बाद मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. जब विधायक योगेश वर्मा को उनके कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली तो कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और कार्यकर्ता को छोड़ने की बात कहने लगे. जब पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए असमर्थता जताई तो नाराज भाजपा विधायक तेज बारिश में कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए. लगातार 2 घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. पुलिस के आश्वासन पर भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने अपना धरना खत्म किया.

विधायक ने कहा कि पुलिस बेलगाम हो गई है. पुलिस उनके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है और झूठे मुकदमों में फंसा रही है. इस प्रकरण के बाद पुलिस के काफी समझाने पर विधायक माने और धरना खत्म किया.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को बीजेपी ने फिर थमाया टिकट, गुस्साए किसान बोले-तकलीफ देने का काम किया

यह भी पढ़ें : बारात में गए बैंड मास्टर को बाघ ने बनाया निवाला, जंगल में मिला अधखाया शव

विधायक योगेश वर्मा अपनी मांगों को लेकर देर रात भारी बारिश के बीच कोतवाली परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.

लखीमपुर खीरी : सदर कोतवाली में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब बीजेपी के सदर विधानसभा से विधायक योगेश वर्मा अपनी मांगों को लेकर देर रात भारी बारिश के बीच कोतवाली परिसर में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई. विधायक ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को परेशान करने का भी आरोप लगाया.

मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र का है. बीजेपी के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक योगेश वर्मा अपनी मांगों को लेकर सदर कोतवाली पहुंचे. यहां उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद वे धरने पर बैठ गए. दरअसल उनके एक कार्यकर्ता का एलआरपी चौकी क्षेत्र में शादी के दौरान किसी से झगड़ा हो गया. इस प्रकरण में पुलिस ने दोनों ही पक्षों को कोतवाली ले आई. इसके बाद मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. जब विधायक योगेश वर्मा को उनके कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली तो कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और कार्यकर्ता को छोड़ने की बात कहने लगे. जब पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए असमर्थता जताई तो नाराज भाजपा विधायक तेज बारिश में कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए. लगातार 2 घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. पुलिस के आश्वासन पर भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने अपना धरना खत्म किया.

विधायक ने कहा कि पुलिस बेलगाम हो गई है. पुलिस उनके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है और झूठे मुकदमों में फंसा रही है. इस प्रकरण के बाद पुलिस के काफी समझाने पर विधायक माने और धरना खत्म किया.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को बीजेपी ने फिर थमाया टिकट, गुस्साए किसान बोले-तकलीफ देने का काम किया

यह भी पढ़ें : बारात में गए बैंड मास्टर को बाघ ने बनाया निवाला, जंगल में मिला अधखाया शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.