ETV Bharat / state

Sada Tanseeq : धमाकों से दहल उठी रेतीले धोरों की धरती, आतंकियों के ठिकानों पर जमकर हुई बमबारी - Validation Underway

Joint Exercise Sada Tanseeq, राजस्थान में बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में गुरुवार को थार के रेतीले धोरों की धरती टैंक, मशीन गन और मोर्टार बम के धमाकों से दहल उठी. भारत और सऊदी अरब की सेनाओं की ओर से जारी संयुक्त युद्ध अभ्यास के दौरान आतंकियों के ठिकानों पर जोरदार कर्रवाई की गई.

Sada Tanseeq a Joint Exercise
Sada Tanseeq a Joint Exercise
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 5:01 PM IST

संयुक्त अभ्यास सदा तनसीक

बीकानेर. भारतीय सेना और रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज का संयुक्त अभ्यास सदा तनसीक बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है. गुरुवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दोनों सेनाओं के जवानों की टुकड़ियों ने संयुक्त रूप से आतंकवाद विरोधी अभियान का प्रदर्शन करते हुए आंतकी ठिकानों को नष्ट किया. इस दौरान थार के रेगिस्तान में टैंक और मोर्टार के धमाकों से गूंज उठा. दोनों सेनाओं की टुकड़ियां 29 जनवरी से युद्ध अभ्यास कर रही हैं. यह युद्धअभ्यास 10 फरवरी तक चलेगा.

जमीनी ठिकाने ध्वस्त : दोनों सेनाओं ने साझा युद्धाभ्यास में अपने रणनीतिक कौशल का संयुक्त रूप से प्रदर्शन करते हुए जमीन पर बने दुश्मनों के ठिकानों को अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए नष्ट कर आतंकियों को मार गिराया. इस दौरान भारत और सऊदी अरब की सेनाओं की ओर से जारी संयुक्त युद्ध अभ्यास के दौरान आतंकियों के ठिकानों पर जोरदार कर्रवाई की गई.

पढ़ें : बीकानेर में 'सदा तनसीक' आज से, भारत-सऊदी अरब की सेनाएं आतंकवाद पर करेंगी करारा 'प्रहार'

रातभर चलेगा ऑपरेशन : प्रतिकूल मौसम और समय के अनुसार दुश्मन के साथ मुकाबला करने को लेकर दोनों सेनाओं की ओर से संयुक्त रूप से यह युद्ध अभ्यास किया जा रहा है. दिन में चलने वाले ऑपरेशन के बाद रात्रि में भी आंतकियों के ठिकानों पर कार्रवाई करने का लेकर ऑपरेशन चलेगा. इस दौरान भारत और सऊदी अरब की सेनाएं युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेंगी.

आगे भी जारी रहेगी यह श्रृंखला : भारतीय सेना के ब्रिगेडियर संजीव मुखर्जी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब की सेना का संयुक्त राष्ट्र चार्टर मिशन के तहत संयुक्त युद्ध अभ्यास पहली बार हुआ है और इससे दोनों देशों की सेनाओं को बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. आगे भी यह श्रृंखला जारी रहेगी. दोनों देश की सेना मिलकर इस तरह की एक्सरसाइज को लेकर उत्साहित है.

पढ़ें : बीकानेर में 'सदा तनसीक' युद्धाभ्यास जारी, भारत-सऊदी अरब की संयुक्त सेना ने किया युद्ध कौशल का प्रदर्शन

बहुत कुछ सीखने को मिला : भारतीय सेना के कर्नल दिव्य प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि निश्चित रूप से इस एक्सरसाइज के माध्यम से दोनों देशों की सेनाओं के बीच में सिर्फ संवाद का आदान-प्रदान हुआ है. एक दूसरे के युद्ध कौशल और हथियारों के बारे में भी जानकारी मिली है. दोनों देशों के सैनिकों को बहुत कुछ सीखने को मिला है. यह हम सब के लिए एक गर्व और गौरव की बात है कि इस एक्सरसाइज में हम शामिल रहे.

संयुक्त अभ्यास सदा तनसीक

बीकानेर. भारतीय सेना और रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज का संयुक्त अभ्यास सदा तनसीक बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है. गुरुवार को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दोनों सेनाओं के जवानों की टुकड़ियों ने संयुक्त रूप से आतंकवाद विरोधी अभियान का प्रदर्शन करते हुए आंतकी ठिकानों को नष्ट किया. इस दौरान थार के रेगिस्तान में टैंक और मोर्टार के धमाकों से गूंज उठा. दोनों सेनाओं की टुकड़ियां 29 जनवरी से युद्ध अभ्यास कर रही हैं. यह युद्धअभ्यास 10 फरवरी तक चलेगा.

जमीनी ठिकाने ध्वस्त : दोनों सेनाओं ने साझा युद्धाभ्यास में अपने रणनीतिक कौशल का संयुक्त रूप से प्रदर्शन करते हुए जमीन पर बने दुश्मनों के ठिकानों को अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए नष्ट कर आतंकियों को मार गिराया. इस दौरान भारत और सऊदी अरब की सेनाओं की ओर से जारी संयुक्त युद्ध अभ्यास के दौरान आतंकियों के ठिकानों पर जोरदार कर्रवाई की गई.

पढ़ें : बीकानेर में 'सदा तनसीक' आज से, भारत-सऊदी अरब की सेनाएं आतंकवाद पर करेंगी करारा 'प्रहार'

रातभर चलेगा ऑपरेशन : प्रतिकूल मौसम और समय के अनुसार दुश्मन के साथ मुकाबला करने को लेकर दोनों सेनाओं की ओर से संयुक्त रूप से यह युद्ध अभ्यास किया जा रहा है. दिन में चलने वाले ऑपरेशन के बाद रात्रि में भी आंतकियों के ठिकानों पर कार्रवाई करने का लेकर ऑपरेशन चलेगा. इस दौरान भारत और सऊदी अरब की सेनाएं युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेंगी.

आगे भी जारी रहेगी यह श्रृंखला : भारतीय सेना के ब्रिगेडियर संजीव मुखर्जी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब की सेना का संयुक्त राष्ट्र चार्टर मिशन के तहत संयुक्त युद्ध अभ्यास पहली बार हुआ है और इससे दोनों देशों की सेनाओं को बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. आगे भी यह श्रृंखला जारी रहेगी. दोनों देश की सेना मिलकर इस तरह की एक्सरसाइज को लेकर उत्साहित है.

पढ़ें : बीकानेर में 'सदा तनसीक' युद्धाभ्यास जारी, भारत-सऊदी अरब की संयुक्त सेना ने किया युद्ध कौशल का प्रदर्शन

बहुत कुछ सीखने को मिला : भारतीय सेना के कर्नल दिव्य प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि निश्चित रूप से इस एक्सरसाइज के माध्यम से दोनों देशों की सेनाओं के बीच में सिर्फ संवाद का आदान-प्रदान हुआ है. एक दूसरे के युद्ध कौशल और हथियारों के बारे में भी जानकारी मिली है. दोनों देशों के सैनिकों को बहुत कुछ सीखने को मिला है. यह हम सब के लिए एक गर्व और गौरव की बात है कि इस एक्सरसाइज में हम शामिल रहे.

Last Updated : Feb 8, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.