देहरादून: भाजपा के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड में आने का सिलसिला लगातार जारी है. आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार को धार देने उत्तराखंड पहुंचे, मगर कांग्रेस के स्टार प्रचार अभी चुनाव प्रचार से गायब हैं. प्रियंका गांधी को छोड़कर अब तक कोई भी पार्टी का स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करने उत्तराखंड नहीं पहुंचे हैं.
अब चुनाव प्रचार में केवल 2 दिन बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों के उत्तराखंड दौरे को लेकर संशय बना हुआ है. पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की डिमांड को देखते हुए सचिन पायलट और कन्हैया कुमार के नामों पर चर्चा की गई है. माना जा रहा है दोनों नेता आने वाले दिनों में उत्तराखंड आ सकते हैं. कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी चयनिका उनियाल ने कहा अभी उनके पास स्टार प्रचारकों के दौरों को लेकर फिलहाल कोई कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन दो दिन पर पार्टी के बड़े नेताओं के उत्तराखंड दौरे को लेकर चर्चा की गई है. इस चर्चा में मुख्य रूप से सचिन पायलट और कन्हैया कुमार का नाम सामने आया था. स्टार प्रचारकों के उत्तराखंड आने को लेकर कोई भी कंफर्मेशन यदि आती है, तो उसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा.
13 अप्रैल को कांग्रेस की स्टार प्रचारक और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के रामनगर और हरिद्वार सीट के रुड़की में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पड़ोसी राज्य हिमाचल से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत 10 राष्ट्रीय नेताओं के नाम शामिल थे. ऐसे में यह साफ है कि स्टार प्रचारकों के मामले में भाजपा की स्थिति कांग्रेस की तुलना में मजबूत दिखाई दे रही है.