ETV Bharat / state

सचिन पायलट ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के लिए किया प्रचार, कहा-भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं - Sachin Pilot Targets BJP

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने 18 और 19 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस प्रत्योशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.

Sachin Pilot Targets BJP
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2024, 6:13 PM IST

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 18 एवं 19 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के चुनावी दौरे पर रहे. इस मौके पर पायलट ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र और जनभावनाओं में कोई विश्वास नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के कारण आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. भाजपा तो यहां चुनाव कराना नहीं चाहती थी. जम्मू-कश्मीर के अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान पायलट ने 18 सितम्बर को सुरनकोट (जिला पूंछ), थानामंडी (जिला राजौरी) तथा जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों तथा दिनांक 19 सितम्बर को राजौरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया. जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित चुनावी सभाओं में पायलट ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की जनता की भलाई के लिए ऐसा क्या काम किया, जिसके नाम पर आज जनता से वोट मांग रही है.

पढ़ें: सरकार बहाने न बनाए, आरपीएससी में अच्छे लोगों की नियुक्ति कर संस्था की विश्वनीयता कायम करे- सचिन पायलट - Sachin pilot On BJP Govt

भाजपा डराने का काम कर रही: उन्होंने कहा कि अपनी बैसाखियों की सरकार को बचाने के लिए केन्द्र सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए एक-दो राज्यों में बांट दिए और जिनको जरूरत थी, वहां कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं देश की जनता को जिसने भाजपा की नकारात्मक सोच और घमण्ड का जवाब देते हुए लोकसभा चुनावों को भाजपा को बहुमत पार नहीं करने दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को डराकर, भय का वातावरण पैदा कर सत्ता पर काबिज होना चाहती है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि भाजपा की भय, पक्षपात, भाई से भाई को लड़ाने की द्वैष की राजनीति का पुरजोर जवाब देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें.

जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 18 एवं 19 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के चुनावी दौरे पर रहे. इस मौके पर पायलट ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र और जनभावनाओं में कोई विश्वास नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के कारण आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. भाजपा तो यहां चुनाव कराना नहीं चाहती थी. जम्मू-कश्मीर के अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान पायलट ने 18 सितम्बर को सुरनकोट (जिला पूंछ), थानामंडी (जिला राजौरी) तथा जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों तथा दिनांक 19 सितम्बर को राजौरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया. जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित चुनावी सभाओं में पायलट ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की जनता की भलाई के लिए ऐसा क्या काम किया, जिसके नाम पर आज जनता से वोट मांग रही है.

पढ़ें: सरकार बहाने न बनाए, आरपीएससी में अच्छे लोगों की नियुक्ति कर संस्था की विश्वनीयता कायम करे- सचिन पायलट - Sachin pilot On BJP Govt

भाजपा डराने का काम कर रही: उन्होंने कहा कि अपनी बैसाखियों की सरकार को बचाने के लिए केन्द्र सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए एक-दो राज्यों में बांट दिए और जिनको जरूरत थी, वहां कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं देश की जनता को जिसने भाजपा की नकारात्मक सोच और घमण्ड का जवाब देते हुए लोकसभा चुनावों को भाजपा को बहुमत पार नहीं करने दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को डराकर, भय का वातावरण पैदा कर सत्ता पर काबिज होना चाहती है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि भाजपा की भय, पक्षपात, भाई से भाई को लड़ाने की द्वैष की राजनीति का पुरजोर जवाब देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.