कोरबा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट रविवार को कोरबा दौरे पर थे. रजगामार में सचिन पायलट हेलीकॉप्टर से पहुंचे. रजगामार स्कूल ग्राउंड में शाम को उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान सचिन पायलट ने कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला. छत्तीसगढ़ में भाजपा से अधिक सीटें जीतने का दावा भी किया. पायलट के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल और ज्योत्सना महंत मंच पर मौजूद थीं.
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भाजपा पर साधा निशाना : सचिन पायलट ने सभा के दौरान कहा कि, "भाजपा ने चुनावी बॉन्ड के जरिए 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक का चंदा वसूला है, लेकिन उसके खाते चालू हैं. वहीं, 100 साल से भी अधिक पुरानी कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते को सरकार ने सील किया. साल 1994 के एक नोटिस को आधार बनाकर षड्यंत्रपूर्वक ऐसा किया गया. पहले भी सरकारें बहुत सी आईं और गई. लेकिन कांग्रेस सरकारों ने भी विपक्ष के साथ ऐसा नहीं किया है. जैसा वर्तमान की भाजपा सरकार कर रही है. पूर्व की सरकारों ने कभी भी संस्थाओं को कमजोर नहीं किया, बल्कि वह आलोचनाओं को सुनते थे. इस सरकार ने तो 147 सांसदों को सदन से निलंबित कर पर्दे के पीछे से कई बिलों को पास करा लिया, जो बेहद आपत्तिजनक है."
हिसाब देने के बजाय दिखा रहे 2047 का सपना: सचिन पायलट ने कहा कि, "10 साल का कार्यकाल काम करने के लिए काफी होता है. 8 साल का बच्चा आज 18 साल का हो गया है. मोदी सरकार ने 10 साल में महंगाई रोकने के लिए क्या किया? महंगाई कम करने के लिए क्या किया? कितने रोजगार दिए, ये बताना चाहिए. सरकार लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के बजाय साल 2047 का झूठा सपना दिखा रही है."
अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी को घेरा: सचिन पायलट ने मंच से केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर कहा कि, "अग्निवीर योजना लाकर सरकार चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को घर भेज रही है. 17 साल की उम्र में युवा फौज में भर्ती होगा और 21 साल की उम्र में बाहर हो जाएगा. केंद्र सरकार खुद को एक मजबूत सरकार कहती है. लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार नीतिगत तरीके से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. मजबूत लोकतंत्र के लिए संवैधानिक संस्थाओं का मजबूत होना जरूरी है, लेकिन यहां झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में बंद किया गया है."
बता दें कि सचिन पायलट रविवार को कोरबा पहुंचे. यहां पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया.