ETV Bharat / state

सचिन पायलट का दावा केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार, पीएम मोदी पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप - Sachin Pilot accused PM Modi

Sachin Pilot Accused PM Modi जांजगीर चांपा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का दावा किया.सचिन पायलट के मुताबिक जांजगीर लोकसभा के साथ प्रदेश के कई सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी.इस दौरान सचिन पायलट ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की. Janjgir LokSabha Election 2024

Sachin Pilot accused PM Modi
पीएम मोदी पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 2:41 PM IST

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जांजगीर चांपा लोकसभा का दौरा किया.इस दौरान सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. सचिन पायलट के साथ इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, लोकसभा के प्रत्याशी शिव डहरिया समेत आठ विधायक मौजूद थे.


केंद्र सरकार ने देश में फैलाई अराजकता : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट ने कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की कई सीटों पर जीत का दावा किया.साथ ही साथ देश में बहुमत के साथ सरकार बनाने की बात कही. सचिन पायलट ने आरोप लगाए कि बीजेपी ने पूरे देश में अराजकता फैलाने का काम किया है. केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रही है.कई नेताओं के बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं. इन सभी मामलों पर निर्वाचन आयोग ने चुप्पी साध रखी है. यदि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराना चाहती है तो मामलों को संज्ञान में लेकर दखल देना चाहिए.


किसी भी प्रत्याशी को नहीं बदला जाएगा : सचिन पायलेट ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीटों पर पार्टी का विशेष ध्यान है. इसलिए 6 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब 5 सीटों के भी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. जितने भी प्रत्याशियों की घोषणा हुई है सभी चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी हैं.किसी भी प्रत्याशी को बदला नहीं जाएगा.इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी को अब लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है.

'नरेंद्र मोदी की 10 साल की सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था बिगाड़ी है. हार के डर के कारण कांग्रेस के साथ छोटे राजनीतिक दलों को तोड़ने की कोशिश जारी है. इंडिया गठबंधन से बीजेपी डरी हुई है. ' सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी

इस दौरान सचिन पायलट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का गुरुमंत्र दिया.साथ ही साथ अति उत्साहित होकर सक्रियता कम नहीं करने की बात कही.सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव और परिणाम का आत्मचिंतन करने की बात कही. इस दौरान सचिन पायलट ने जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में 8 विधायकों की जीत का असर आने वाले चुनाव में दिखने की बात कही.

राजनांदगांव कांग्रेस में सियासी घमासान, भूपेश बघेल का टिकट काटने की मांग, सुरेंद्र दास वैष्णव ने खोला मोर्चा
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का दावा कोरबा लोकसभा सीट से हारेंगी ज्योत्सना महंत
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बढ़ सकती है भूपेश बघेल की मुश्किल !


जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जांजगीर चांपा लोकसभा का दौरा किया.इस दौरान सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. सचिन पायलट के साथ इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, लोकसभा के प्रत्याशी शिव डहरिया समेत आठ विधायक मौजूद थे.


केंद्र सरकार ने देश में फैलाई अराजकता : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट ने कार्यकर्ता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की कई सीटों पर जीत का दावा किया.साथ ही साथ देश में बहुमत के साथ सरकार बनाने की बात कही. सचिन पायलट ने आरोप लगाए कि बीजेपी ने पूरे देश में अराजकता फैलाने का काम किया है. केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रही है.कई नेताओं के बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं. इन सभी मामलों पर निर्वाचन आयोग ने चुप्पी साध रखी है. यदि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराना चाहती है तो मामलों को संज्ञान में लेकर दखल देना चाहिए.


किसी भी प्रत्याशी को नहीं बदला जाएगा : सचिन पायलेट ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीटों पर पार्टी का विशेष ध्यान है. इसलिए 6 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब 5 सीटों के भी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. जितने भी प्रत्याशियों की घोषणा हुई है सभी चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी हैं.किसी भी प्रत्याशी को बदला नहीं जाएगा.इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी को अब लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है.

'नरेंद्र मोदी की 10 साल की सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था बिगाड़ी है. हार के डर के कारण कांग्रेस के साथ छोटे राजनीतिक दलों को तोड़ने की कोशिश जारी है. इंडिया गठबंधन से बीजेपी डरी हुई है. ' सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी

इस दौरान सचिन पायलट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का गुरुमंत्र दिया.साथ ही साथ अति उत्साहित होकर सक्रियता कम नहीं करने की बात कही.सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव और परिणाम का आत्मचिंतन करने की बात कही. इस दौरान सचिन पायलट ने जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में 8 विधायकों की जीत का असर आने वाले चुनाव में दिखने की बात कही.

राजनांदगांव कांग्रेस में सियासी घमासान, भूपेश बघेल का टिकट काटने की मांग, सुरेंद्र दास वैष्णव ने खोला मोर्चा
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का दावा कोरबा लोकसभा सीट से हारेंगी ज्योत्सना महंत
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बढ़ सकती है भूपेश बघेल की मुश्किल !


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.