ETV Bharat / state

कोरबा के रुपेश ने बनाया कमाल का सॉफ्टवेयर, करोड़ों फोल्डर्स के बीच से खोज निकालेगा काम की फाइल - amazing software

कंप्यूटर में लाखों करोड़ों फाइल्स होती हैं. इनको कम समय पर खोजना समुद्र में मोती ढूंढने जैसा होता है. पर अब ये आसान हो जाएगा.

AMAZING SOFTWARE
रुपेश ने बनाया कमाल का सॉफ्टवेयर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2024, 11:00 AM IST

कोरबा: कंप्यूटर में हम अपनी तमाम काम की फाइलों को सेव कर रखते हैं. लाखों और करोड़ों फाइलों का अनगिनत पिटारा उसमें जमा होता है. अचानक किसी दिन एक फाइल की हमें जरुरत पड़ती है तब उसे खोजना एक मुश्किल काम बन जाता है. कोरबा के रहने वाले रुपेश ने इसी मुश्किल को अब आसान काम बना दिया है. रुपेश कोरबा के केएन कॉलेज के सहायक प्राध्यापक हैं. रुपेश ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर डिजाइन किया है जो चंद मिनटों में आपकी फाइल को खोजकर आपके सामने रख देगा. फाइल को खोजने के लिए एक स्पेसिफिक कीवर्ड का इजाद रुपेश ने किया है.

डॉ रुपेश ने बनाया कमाल का सॉफ्टवेयर: रुपेश के मुताबिक स्पेसिफिक कीवर्ड के जरिए आसानी से हम अपने फाइल को खोज सकते हैं. इसमें कम समय लगेगा और आसानी से आपका काम भी हो जाएगा. रुपेश कहते हैं कि उनका ये सॉफ्टवेयर पूरी तरह के अपने काम के लिए तैयार है. रुपेश की मानें तो नया साॅफ्टवेयर विकसित कर पहली बार कंटेंट माइनिंग में अलग-अलग फाॅर्मेट में भी डेटा को सर्च करने का रास्ता ढूंढ़ निकाला है. खास बात यह है कि उनके वाइस बेस्ड साॅफ्टवेयर में आवाज के जरिए हिंदी-अंग्रेजी, चाइनीज या स्पेनिश ही नहीं, दुनिया की किसी भी भाषा में सर्च करते ही मांगी गई जानकारी पलक झपकते ही स्क्रीन पर होगी, डाॅ रुपेश मिश्रा ने अपने इस साॅफ्टवेयर के सोशल इंपेक्ट को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया है जिससे की दिव्यांग भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकें.

दिव्यांगों के लिए मददगार होगा ये सॉफ्टवेयर: दिव्यांग जनों के लिए ये सॉफ्टवेयर काफी मददगार साबित होगी. पुरानी तकनीक के जरिए जब हम कोई फाइल खोजते थे तब काफी मुश्किलें सामने आती थी. जिस फाइल को हम ढूंढते थे उससे मिलती जुलती कई फाइलें सामने आ जाती थी. डॉ रुपेश के बनाए सॉफ्टवेयर की मदद से अब ये दिक्कत खत्म हो जाएगी. हमें जिस फाइल की जरुरत होगी वहीं फाइल हमारे सामने हाजिर होगी. इस नए सॉफ्टवेयर से यूजर का समय भी बचेगा और परेशानी भी खत्म होगी. डॉ रुपेश कमला नेहरु काॅलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक हैं.

भाषा और फॉर्मेट का बंधन नहीं रहेगा: इस साफ्टवेयर के इस्तेमाल में हिंदी अंग्रेजी या चाइनीज-स्पेनिश जैसी विदेशी भाषा की कोई पाबंदी नहीं है. फाइल किसी भी फॉर्मेट में हो, पीडीएफ हो या फिर टेक्सट फॉर्मेट इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपनी फाइल को आसानी से खोज सकते हैं. भाषा का भी कोई बैरियर इसमें नहीं होगा. इस साॅफ्टवेयर तकनीक का प्रयोग कर पूरी ड्राइव को भी सर्च किया जा सकता है. उस ड्राइव में चाहे कितने भी फोल्डर और कितनी ही फाइलें हों, सबको सर्च कर एक्जेक्ट मैच्ड कंटेंट फाइल को ढूंढने में मदद मिलेगी.

मेडिकल,लाॅ, रिसर्च और शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी मदद: अपने सॉफ्टवेयर के बारे में डॉक्टर मिश्रा कहते हैं कि इस साफ्टवेयर का इस्तेमाल पर्सनल कंप्यूटर के साथ साथ मेडिकल क्षेत्र, विधि, रिसर्च, शिक्षा क्षेत्र और इस तरह के तमाम सार्वजनिक हित के क्षेत्रों में किया जा सकता है. रुपेश मिश्रा ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग अंतर्गत वाइस बेस्ड कंटेंट माइनिंग एंड इंडेक्सिंग फाॅर लोकल स्टोरेज रिट्रिवल यूजिंग हिरारिकल रैंकिंग एप्रोच, टाॅपिक पर अपना शोध कार्य पूर्ण कर यह साॅफ्वेयर बनाया है. रुपेश साॅफ्टवेयर को यूजर फ्रेंडली बताते हैं.

वाइस बेस्ड होने से मिलेगी सबको मदद: रुपेश कहते हैं कि ये सॉफ्टवेयर न केवल सामान्य व्यक्ति, बल्कि दृष्टिबाधित या अन्य दिव्यांगता वाले यूजर के लिए भी सरल है. जो वाइस बेस्ड माध्यम से अपनी जरुरत की सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. जिनके पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान नहीं है, वे भी अपनी आवाज के जरिए सरलता से अपने कंटेंट ढूंढ़ सकते हैं. सालों के रिसर्च के बाद इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने में सफलता मिली है. अब इसे पेटेंट कराने की दिशा में हम काम कर रहे हैं.

ऊर्जाधानी में पहली बार देहदान, मीडियाकर्मी ने जीते जी लिया था संकल्प - Body donation In Korba
अतिथि शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों की हुई बंपर नियुक्ति - Appointment guest teachers in Korba
छत्तीसगढ़ के इस जंगल में हाथियों की संख्या पहुंची 100 पार, वन विभाग के साथ ग्रामीणों को भी टेंशन - Korba Elephants

कोरबा: कंप्यूटर में हम अपनी तमाम काम की फाइलों को सेव कर रखते हैं. लाखों और करोड़ों फाइलों का अनगिनत पिटारा उसमें जमा होता है. अचानक किसी दिन एक फाइल की हमें जरुरत पड़ती है तब उसे खोजना एक मुश्किल काम बन जाता है. कोरबा के रहने वाले रुपेश ने इसी मुश्किल को अब आसान काम बना दिया है. रुपेश कोरबा के केएन कॉलेज के सहायक प्राध्यापक हैं. रुपेश ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर डिजाइन किया है जो चंद मिनटों में आपकी फाइल को खोजकर आपके सामने रख देगा. फाइल को खोजने के लिए एक स्पेसिफिक कीवर्ड का इजाद रुपेश ने किया है.

डॉ रुपेश ने बनाया कमाल का सॉफ्टवेयर: रुपेश के मुताबिक स्पेसिफिक कीवर्ड के जरिए आसानी से हम अपने फाइल को खोज सकते हैं. इसमें कम समय लगेगा और आसानी से आपका काम भी हो जाएगा. रुपेश कहते हैं कि उनका ये सॉफ्टवेयर पूरी तरह के अपने काम के लिए तैयार है. रुपेश की मानें तो नया साॅफ्टवेयर विकसित कर पहली बार कंटेंट माइनिंग में अलग-अलग फाॅर्मेट में भी डेटा को सर्च करने का रास्ता ढूंढ़ निकाला है. खास बात यह है कि उनके वाइस बेस्ड साॅफ्टवेयर में आवाज के जरिए हिंदी-अंग्रेजी, चाइनीज या स्पेनिश ही नहीं, दुनिया की किसी भी भाषा में सर्च करते ही मांगी गई जानकारी पलक झपकते ही स्क्रीन पर होगी, डाॅ रुपेश मिश्रा ने अपने इस साॅफ्टवेयर के सोशल इंपेक्ट को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया है जिससे की दिव्यांग भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकें.

दिव्यांगों के लिए मददगार होगा ये सॉफ्टवेयर: दिव्यांग जनों के लिए ये सॉफ्टवेयर काफी मददगार साबित होगी. पुरानी तकनीक के जरिए जब हम कोई फाइल खोजते थे तब काफी मुश्किलें सामने आती थी. जिस फाइल को हम ढूंढते थे उससे मिलती जुलती कई फाइलें सामने आ जाती थी. डॉ रुपेश के बनाए सॉफ्टवेयर की मदद से अब ये दिक्कत खत्म हो जाएगी. हमें जिस फाइल की जरुरत होगी वहीं फाइल हमारे सामने हाजिर होगी. इस नए सॉफ्टवेयर से यूजर का समय भी बचेगा और परेशानी भी खत्म होगी. डॉ रुपेश कमला नेहरु काॅलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक हैं.

भाषा और फॉर्मेट का बंधन नहीं रहेगा: इस साफ्टवेयर के इस्तेमाल में हिंदी अंग्रेजी या चाइनीज-स्पेनिश जैसी विदेशी भाषा की कोई पाबंदी नहीं है. फाइल किसी भी फॉर्मेट में हो, पीडीएफ हो या फिर टेक्सट फॉर्मेट इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपनी फाइल को आसानी से खोज सकते हैं. भाषा का भी कोई बैरियर इसमें नहीं होगा. इस साॅफ्टवेयर तकनीक का प्रयोग कर पूरी ड्राइव को भी सर्च किया जा सकता है. उस ड्राइव में चाहे कितने भी फोल्डर और कितनी ही फाइलें हों, सबको सर्च कर एक्जेक्ट मैच्ड कंटेंट फाइल को ढूंढने में मदद मिलेगी.

मेडिकल,लाॅ, रिसर्च और शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी मदद: अपने सॉफ्टवेयर के बारे में डॉक्टर मिश्रा कहते हैं कि इस साफ्टवेयर का इस्तेमाल पर्सनल कंप्यूटर के साथ साथ मेडिकल क्षेत्र, विधि, रिसर्च, शिक्षा क्षेत्र और इस तरह के तमाम सार्वजनिक हित के क्षेत्रों में किया जा सकता है. रुपेश मिश्रा ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग अंतर्गत वाइस बेस्ड कंटेंट माइनिंग एंड इंडेक्सिंग फाॅर लोकल स्टोरेज रिट्रिवल यूजिंग हिरारिकल रैंकिंग एप्रोच, टाॅपिक पर अपना शोध कार्य पूर्ण कर यह साॅफ्वेयर बनाया है. रुपेश साॅफ्टवेयर को यूजर फ्रेंडली बताते हैं.

वाइस बेस्ड होने से मिलेगी सबको मदद: रुपेश कहते हैं कि ये सॉफ्टवेयर न केवल सामान्य व्यक्ति, बल्कि दृष्टिबाधित या अन्य दिव्यांगता वाले यूजर के लिए भी सरल है. जो वाइस बेस्ड माध्यम से अपनी जरुरत की सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. जिनके पास कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान नहीं है, वे भी अपनी आवाज के जरिए सरलता से अपने कंटेंट ढूंढ़ सकते हैं. सालों के रिसर्च के बाद इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने में सफलता मिली है. अब इसे पेटेंट कराने की दिशा में हम काम कर रहे हैं.

ऊर्जाधानी में पहली बार देहदान, मीडियाकर्मी ने जीते जी लिया था संकल्प - Body donation In Korba
अतिथि शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों की हुई बंपर नियुक्ति - Appointment guest teachers in Korba
छत्तीसगढ़ के इस जंगल में हाथियों की संख्या पहुंची 100 पार, वन विभाग के साथ ग्रामीणों को भी टेंशन - Korba Elephants
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.