ETV Bharat / state

'रन फॉर यूनिटी' दौड़ में युवाओं ने दिखाया उत्साह और जज्बा, CM ने दिखाई हरी झंडी

सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर देहरादून में 'रन फॉर यूनिटी' क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया.

Run for Unity Cross Country Race
देहरादून में 'रन फॉर यूनिटी' क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ. (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2024, 6:25 PM IST

देहरादूनः सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के मौके पर देहरादून में महिला और पुरुषों के लिए 'रन फॉर यूनिटी' क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने फ्लैग ऑफ किया तो वहीं 29 अक्टूबर 2024 को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया.

सीएम धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक खजान दास ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. इस मौके पर प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और खेल निदेशक प्रशांत आर्य समेत खेल जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहीं. यह कार्यक्रम एकता और भाईचारे का प्रतीक बनकर सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बना.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 'भारत माता की जय' के उद्घोष के साथ उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने जीवन के प्रत्येक क्षण को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित किया. उनके समर्पण और संघर्ष का उदाहरण आज भी हमें प्रेरित करता है. उन्होंने यह भी बताया कि आज सभी देशवासी 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, जिससे यह कार्यक्रम एकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया है.

मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री ने किस प्रकार सरदार पटेल के कार्यों और योगदानों को जन-जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है. इस प्रकार का आयोजन भारतीयों में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम एकजुट रहें, क्योंकि एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. ऐसे आयोजन हमें प्रेरित करते हैं कि हम सभी मिलकर एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें.

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारत की आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न विरासतों और सांस्कृतिक पहचानों को एकजुट करने का अद्वितीय कार्य किया था, उसी प्रकार आज की 'रन फॉर यूनिटी' क्रॉस कंट्री दौड़ भी हम सभी की एकता को उजागर कर रही है. उन्होंने इस अवसर पर बताया कि यह दौड़ केवल एक खेल नहीं है, बल्कि एक प्रतीक है जो हमें एकजुट होने और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने का संदेश देती है. इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करना वास्तव में देश की एकता और अखंडता के प्रति एक बड़ा योगदान है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे सरदार पटेल जी के सिद्धांतों को जीवन में उतारें, ताकि हम एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकें.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं का शुभारंभ किया

देहरादूनः सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के मौके पर देहरादून में महिला और पुरुषों के लिए 'रन फॉर यूनिटी' क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने फ्लैग ऑफ किया तो वहीं 29 अक्टूबर 2024 को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया.

सीएम धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक खजान दास ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. इस मौके पर प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और खेल निदेशक प्रशांत आर्य समेत खेल जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहीं. यह कार्यक्रम एकता और भाईचारे का प्रतीक बनकर सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बना.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 'भारत माता की जय' के उद्घोष के साथ उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने जीवन के प्रत्येक क्षण को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित किया. उनके समर्पण और संघर्ष का उदाहरण आज भी हमें प्रेरित करता है. उन्होंने यह भी बताया कि आज सभी देशवासी 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, जिससे यह कार्यक्रम एकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया है.

मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री ने किस प्रकार सरदार पटेल के कार्यों और योगदानों को जन-जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है. इस प्रकार का आयोजन भारतीयों में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम एकजुट रहें, क्योंकि एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. ऐसे आयोजन हमें प्रेरित करते हैं कि हम सभी मिलकर एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें.

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारत की आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न विरासतों और सांस्कृतिक पहचानों को एकजुट करने का अद्वितीय कार्य किया था, उसी प्रकार आज की 'रन फॉर यूनिटी' क्रॉस कंट्री दौड़ भी हम सभी की एकता को उजागर कर रही है. उन्होंने इस अवसर पर बताया कि यह दौड़ केवल एक खेल नहीं है, बल्कि एक प्रतीक है जो हमें एकजुट होने और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने का संदेश देती है. इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करना वास्तव में देश की एकता और अखंडता के प्रति एक बड़ा योगदान है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे सरदार पटेल जी के सिद्धांतों को जीवन में उतारें, ताकि हम एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकें.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं का शुभारंभ किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.