रांचीः झारखंड में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर दोपहर 1:00 से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ करने के लिए पहुंचेंगे. हालांकि इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अलग तैयारी कर रखी है. इसके लिए सत्ताधारी दल के सभी विधायकों को दोपहर 12:00 बजे सीएम आवास पहुंचने को कहा गया है.
झारखंड में बन रहे राजनीतिक हालात के बीच मुख्यमंत्री आवास में भी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. जिसे तरीके के हालात अभी बने हैं, उसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं इस बात को लेकर के तैयारी में हैं कि ईडी की पूछताछ के बाद जो भी स्थिति बनेगी, उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए सत्ताधारी दल के सभी विधायकों को दोपहर 12 बजे तक मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के लिए कहा गया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री आवास के पूर्वी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. इसी गेट से सभी विधायकों को मुख्यमंत्री आवास में पहुंचने के लिए कहा गया है. रणनीति यह भी बनाई जा रही है कि अगर ईडी कोई ऐसी कार्रवाई करती है, जिसमें कोई बड़े संवैधानिक संकट की बात आती है तो तत्काल उस पर निर्णय लिया जा सके. दोपहर एक बजे से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से पूछताछ करेंगे. जबकि उससे पहले सत्ताधारी दल के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के लिए कहा गया है. विधायकों का पहुंचना शुरू भी हो चुा है. झामुमो विधायक नलिन सोरेन सीएम आवास पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड की सियासत के लिए अहम दिन, सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर ईडी के सवालों का करेंगे सामना
राजभवन से लेकर सीएम आवास तक पुलिस छावनी में तब्दील हुई रांची, 400 पुलिस बल तैनात
ईडी की कार्रवाई के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने की बैठक, प्लान बी की तैयारी पर हुई चर्चा