Rules Change from 1st April- हर महीने के पहली तारीख को कई बदलाव किए जाते हैं. 1 अप्रैल में भी बड़े बदलाव हो रहे हैं जिसमें फास्टैग, पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट स्कीम से लेकर पैसों के लेनदेन शामिल हैं. यह आपकी जेब पर भी इफेक्ट डालने वाले हैं. आईए विस्तार से जानते हैं कि नए वित्त वर्ष में क्या-क्या बदलने वाला है.
यह है FASTag का नया नियम
फास्टैग की बैंक से KYC नहीं कराने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि 1 अप्रैल से फास्टैग को लेकर बदलाव होने जा रहा है. अगर आपने अपनी कार के फास्टैग की बैंक से KYC अपडेट नहीं कराई है तो आपको जल्द करा लें. क्योंकि 1 अप्रैल से बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे. इससे आपको टोल पर दोगुना टोल टैक्स भरना होगा. जिससे आपको खासी परेशानी होने वाली है.
बदल जाएगा NPS सिस्टम
न्यू फाइनेंशियल ईयर में NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) में बड़ा चेंज देखने को मिलेगा. 1 अप्रैल 2024 से पेंशन फंड नियामक ने नेशनल पेंशन सिस्टम के मौजूदा लॉगिन प्रोसेस में बदलाव करने का निर्णय लिया है. दरअसल यह बदलाव साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किया गया है. नए नियम के मुताबिक, एनपीएस खाते में लॉगिन करने के लिए दो सत्यापन यानी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी. एनपीएस अकाउंट में लॉगइन करने के लिए सबसे पहले मैंबर्स को लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन के बाद लिंक मोबाइल नंबर में आए पासवर्ड को डालना होगा. सभी स्टेप को ध्यान से फिल करें वरना अकाउंट लॉगइन नहीं होगा.
जल्द कर लें पैन को आधार से लिंक
यदि आपने भी अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो जल्द कर लें. क्योंकि 1 अप्रैल से इसके रूल्स बदलने जा रहे हैं. पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. इसके बाद लिंक न होने की हालत में आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा. इसके बाद अगर लिंक कराएंगे तो जेब ढीली करना पड़ेगी. करीब 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है. तब भी अगर लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड रद्द भी किया जा सकता है.
क्या कहता है EPFO का नया नियम
1 अप्रैल से ईपीएफओ में भी बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. नए नियम के तहत यदि आप जॉब बदलते हैं आपका पुराना पीएफ ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा. इसके लिए आपको PF अमाउंट ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट नहीं करना पड़ेगी.
SBI क्रेडिट कार्ड
SBI क्रेडिट कार्ड धारी इस खबर को जरूर पढ़ें. एसबीआई 1 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. 1 अप्रैल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रेंट का पेमेंट करने पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा. इसमें ऑरम, एसबीआई कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज, एसबीआई कार्ड पल्स सहित कई कार्डों पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा. कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 1 अप्रैल से तो कुछ पर 15 अप्रैल से लागू होंगे.
क्या महंगा हो जाएगा LPG
देश में एलपीजी सिलेंडर के दाम आसमान पर हैं. हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम बदलते रहते हैं. अप्रैल का महीना भी नए बदलाव लेकर आ रहा है. यह बदलाव जनता के लिए झटका भी साबित हो सकता है. दरअसल सरकार 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज करेगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, ऐसे में परिवर्तन होने की संभावना कम ही है.