रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. यहां माता-पिता ने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों बेटी के प्रेम प्रसंग के नाखुश थे. बेटी की हत्या को माता-पिता ने आत्महत्या दिखाने का भी प्रयास किया और शव को दफनाने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस को पूरे मामले की खबर लग गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, ये पूरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज इलाके का है. सीओ सिटी निहारिका तोमर ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बीती 24 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पहाड़गंज निवासी शफी अहमद ने अपनी नाबालिक बेटी की हत्या कर दी और हत्या को उन्होंने आत्महत्या दिखाकर बेटी का शव दफनाने के लिए अपने मूल निवास थाना अजीमनगर जिला रामपुर ले गए हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही रुद्रपुर कोतवाली से पुलिस टीम तत्काल रामपुर के लिए रवाना हुई. रुद्रपुर पुलिस जब शफी अहमद के गांव पहुंची तो देखा कि शव को कब्रिस्तान में दफनाने के तैयारी की जा रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सीधे रुद्रपुर लेकर आ गई.
पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो पता चला कि नाबालिग के शरीर पर चोट के निशान थे. पीएम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था. पीएम रिपोर्ट में नाबालिग की मौत का कारण गला घोंटना पाया गया, जिसके बाद चौकी इंचार्ज की तहरीर पर आरोपी माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
आज 26 फरवरी को पुलिस ने मृतका के पिता शफी अहमद और माता खातूनजहां को पहाड़गंज घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी का पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उन्हें पसंद नहीं था.
पुलिस पूछताछ में माता-पिता ने बताया कि उन्होंने कई बार बेटी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानी. 23-24 की रात को जब उनकी नींद खुली तो देखा कि उनकी बेटी कमरे में नहीं है. उन्होंने इधर-उधर देखा तो छत पर खड़ी थी, जहां पर उसका प्रेमी भी मौजूद थी, जो उन्हें देखकर भाग गया था, जब माता-पिता ने युवक के बारे में पूछा तो लड़की चुप हो गई.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद पिता शफी अहमद ने गुस्से में लड़की को चार पांच थप्पड़ मार दिए और मुंह बंद कर चुन्नी से गला घोंट दिया. वहीं, मां ने बेटी के पैर दबाए रखे. हत्या के बाद दोनों ने इस मामले को आत्महत्या दिखाया और शव को अपने मूल निवास यूपी के रामपुर ले गए, जहां शव को दफनाने की तैयारी की जा रही थी, तभी पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है.
पढ़ें-