रुद्रपुर: फायरिंग मामले में फरार चल रहे पांच रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीती 12 अक्टूबर से फरार चल रहा था. इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को तो तभी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन 6 आरोपी फरार चल रहे थे, जिनके खिलाफ कुर्की के वारंट जारी हुए थे.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास रुपयों के लेन-देने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई थी. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर 40 राउंड गोलियां चलाई. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हो गया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर दोनों पक्षों से नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. 15 अक्टूबर को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि तीन मुख्य आरोपी जसवीर सिंह, मनमोहन सिंह और साहब सिंह पर एसएसपी ने पांच-पांच रुपए का इनाम रखा गया था.
28 अक्टूबर को दिनेशपुर थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. विवेचना के दौरान थाना दिनेशपुर पुलिस ने पांच-पांच रुपए के दो इनामी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. लेकिन मुख्य आरोपी साहब सिंह उर्फ साबी निवासी ग्राम गज्जीपुरा थाना मिलक खानम जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश फरार चल रहा था.
कल 31 दिसंबर को दिनेशपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि साहब सिंह गदरपुर तहसील परिसर में देखा गया है. इसके बाद थाना पुलिस ने आरोपी साहब सिंह को गिरफ्तार किया. आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 12 अक्तूबर की रात्रि में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. 19 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें से अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 6 आरोपियों के खिलाफ कुड़की वारंट जारी हुआ है. जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें---