रुद्रप्रयाग: खान अधिकारी भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग रुद्रप्रयाग के सरकारी खाते में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर बदलने वाले आरोपी को रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बैंक में सरकारी खाते का मोबाइल नंबर बदलने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था, जिससे आरोपी सरकारी खाते से पैसों का वारा-न्यारा कर दे. आरोपी साइबर फ्राड भी है और पहले भी साइबर क्राइम को अंजाम दे चुका है. आरोपी को न्यायालय के सामने पेश करने की प्रक्रिया जारी है.
मामले के मुताबिक, 28 अक्टूबर 2024 कोतवाली रुद्रप्रयाग में वीरेंद्र कुमार सिंह उपनिदेशक/ज्येष्ठ खान अधिकारी भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग रुद्रप्रयाग ने तहरीर दी थी कि उनके विभागीय खाते में मोबाइल नंबर बदले जाने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक ऑफ इंडिया में प्रार्थना पत्र दिया गया था. ताकि खनन विभाग के इस खाते से धोखाधड़ी की जा सके और आरोपी रुपए निकाले सके.
शिकायतकर्ता की तहरीर पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 318 (4) 336, 338, 340 बीएनएस (कूटकरण कर धोखाधड़ी करने विषयक) का मुकदमा दर्ज किया गया. सरकारी विभाग के खाते में सेंधमारी करने के प्रयास करने के मामले को गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने खुलासे के लिए जांच टीम गठित कर एसओजी को निर्देश दिए.
पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी ने खुद बैंक में प्रार्थना पत्र दिया था. इतना ही नहीं, इस बीच आरोपी ने कहीं भी मोबाइल का प्रयोग नहीं किया. जिस कारण पुलिस को आरोपी की खोजबीन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निरंतर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. आखिरीकार 1 जनवरी को पुलिस को सफलता मिली. पुलिसने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को उसके वर्तमान निवास स्थल झारखंड से गिरफ्तार किया.
एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अमित कुमार पुत्र राम सिंह उपाध्याय निवासी गोविन्दगंज पश्चिमी चंपारण (बिहार), हाल निवासी थाना चांडिल, सरायकेला खरसावां, झारखंड के कब्जे से 1 रेडमी, 1 आईफोन, 3 सिम कार्ड, एचडीएफसी बैंक का एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. आरोपी को सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चांडिल, जिला सरायकेला खरसावां के न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर रुद्रप्रयाग लाया गया है. आरोपी को जिले में न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
एसपी रुद्रप्रयाग ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार नकद ईनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ेंः सावधान! डिजिटल अरेस्ट कर युवती ने ठगे रुपए, मेडिकल के बहाने बनाया अश्लील वीडियो