ETV Bharat / state

अभ्यर्थियों को Phd साक्षात्कार के लिए बुलाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन - ABVP Protest in RU - ABVP PROTEST IN RU

Protest in Rajasthan University, राजस्थान विश्वविद्यालय में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने कुलपति सचिवालय का घेराव किया. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Protest in Rajasthan University
Protest in Rajasthan University
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 9:54 PM IST

11 सूत्री मांगों को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम में सफल रहे अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करते हुए उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. हालांकि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला है.

मांगों को किया गया अनसुना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को पहले सरदार पटेल भवन और उसके बाद कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कर्मचारियों की विदाई समारोह के बीच अपनी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखा. एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष रोहित मीणा ने आरोप लगाया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 50% से ज्यादा अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाने, छात्र-छात्राओं की लंबित कौशन मनी लौटाने जैसी मांगों को लेकर कई बार यूनिवर्सिटी कुलपति का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर बार उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया.

पढ़ें. पीएचडी एंट्रेंस पर बवाल : सिंडिकेट मीटिंग से पहले सदस्यों का घेराव, छात्रों को कुलपति सचिवालय में जाने से रोका तो छज्जे पर जा चढ़े

उग्र आंदोलन की चेतावनी : उन्होंने आरोप लगाया कि मनमर्जी के नियम कायदे छात्रों पर लागू कर दिए जाते हैं, जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करता है. वहीं, इकाई मंत्री मनु दाधीच ने सवाल उठाया कि छात्रों के हितों में सांकेतिक प्रदर्शन कर सिर्फ धरना दे रहे हैं. बावजूद इसके कि छात्रों की सुनवाई हो, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल बुला लिया. छात्र अपनी जायज मांगों को भी प्रशासन के सामने नहीं रख सकता? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्र हित में उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती है तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये रही एबीवीपी की प्रमुख मांगें :

  1. PAT प्रवेश परीक्षा में 50% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाए.
  2. छात्र-छात्राओं की लंबित कौशन मनी की राशि लौटाई जाए.
  3. कैम्पस स्थित नए केंद्रीय पुस्तकालय भवन को पूर्ण रूप से जल्द शुरू किया जाए.
  4. कैम्पस स्थित सभी बंद पड़ी कैंटीन शीघ्र टेंडर करके चालू की जाए.
  5. एडमिशन के समय छात्रों से पार्किंग के नाम पर वसूली गई फीस लौटाई जाए
  6. कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
  7. परीक्षा केंद्रों को विश्वविद्यालय कैंपस से अन्यत्र शिफ्ट किया जाएं
  8. केंद्रीय पुस्तकालय, महिला छात्रावास में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाए.
  9. छात्रावासों की चारदीवारी करवाई जाए.
  10. विश्वविद्यालय कैंपस में सड़कों का डामरीकरण का कार्य पूरा करवाया जाए.
  11. कैंपस के स्पोर्ट्स हॉस्टल सहित अन्य छात्रावासों की मैस में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए.

11 सूत्री मांगों को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम में सफल रहे अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करते हुए उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. हालांकि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला है.

मांगों को किया गया अनसुना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को पहले सरदार पटेल भवन और उसके बाद कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कर्मचारियों की विदाई समारोह के बीच अपनी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखा. एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष रोहित मीणा ने आरोप लगाया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 50% से ज्यादा अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाने, छात्र-छात्राओं की लंबित कौशन मनी लौटाने जैसी मांगों को लेकर कई बार यूनिवर्सिटी कुलपति का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर बार उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया.

पढ़ें. पीएचडी एंट्रेंस पर बवाल : सिंडिकेट मीटिंग से पहले सदस्यों का घेराव, छात्रों को कुलपति सचिवालय में जाने से रोका तो छज्जे पर जा चढ़े

उग्र आंदोलन की चेतावनी : उन्होंने आरोप लगाया कि मनमर्जी के नियम कायदे छात्रों पर लागू कर दिए जाते हैं, जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करता है. वहीं, इकाई मंत्री मनु दाधीच ने सवाल उठाया कि छात्रों के हितों में सांकेतिक प्रदर्शन कर सिर्फ धरना दे रहे हैं. बावजूद इसके कि छात्रों की सुनवाई हो, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल बुला लिया. छात्र अपनी जायज मांगों को भी प्रशासन के सामने नहीं रख सकता? उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्र हित में उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होती है तो जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये रही एबीवीपी की प्रमुख मांगें :

  1. PAT प्रवेश परीक्षा में 50% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाए.
  2. छात्र-छात्राओं की लंबित कौशन मनी की राशि लौटाई जाए.
  3. कैम्पस स्थित नए केंद्रीय पुस्तकालय भवन को पूर्ण रूप से जल्द शुरू किया जाए.
  4. कैम्पस स्थित सभी बंद पड़ी कैंटीन शीघ्र टेंडर करके चालू की जाए.
  5. एडमिशन के समय छात्रों से पार्किंग के नाम पर वसूली गई फीस लौटाई जाए
  6. कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
  7. परीक्षा केंद्रों को विश्वविद्यालय कैंपस से अन्यत्र शिफ्ट किया जाएं
  8. केंद्रीय पुस्तकालय, महिला छात्रावास में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाए.
  9. छात्रावासों की चारदीवारी करवाई जाए.
  10. विश्वविद्यालय कैंपस में सड़कों का डामरीकरण का कार्य पूरा करवाया जाए.
  11. कैंपस के स्पोर्ट्स हॉस्टल सहित अन्य छात्रावासों की मैस में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.