शाहपुरा: जहाजपुर कस्बे में शनिवार को जलझूलनी एकादशी के मौके पर पहाड़ी पर पीतांबर राय महाराज के बेवान पर धार्मिक स्थल के बाहर एक समुदाय के युवकों की ओर से पत्थरबाजी की घटना को लेकर प्रशासन ने शनिवार देर रात 9 युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं, कस्बे के शाहपुरा रोड पर अवैध अतिक्रमण के रूप में लगाई गई लकड़ी और लोहे की केबिनों पर पीला पंजा चलाकर हटाया है.
भगवान के बेवान पर पत्थरबाजी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को भी कस्बे का सद्भाव बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा. पत्थरबाजी और माहौल बिगड़ने के दोषियों पर कारवाई हो रही है. : गोपीचंद मीणा, भाजपा विधायक
शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एसडीएम व प्रशासन को निर्देशित कर रखा है कि किसी भी पर्व या आयोजन से पूर्व दोनों समुदाय की बैठक ली जाए. कोई भी बात प्रतिरोध हो, उसको समाप्त कराएं. लगातार यहां बैठक भी हो रही थी, इसके बावजूद कैसे घटनाक्रम हुआ इसकी जांच करवाई जाएगी. सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों पर पुलिस नियम अनुसार कार्रवाई करेगी. आमजन और कस्बे वासियों से अपील की है कि सद्भाव बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.
हालात नियंत्रण में है और 9 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. अफवाहों पर ध्यान नहीं दे और कस्बे का भाईचारा सद्भाव बनाए रखें. : राजेश कुमार कांवत,जिला पुलिस अधीक्षक
अस्थाई के दुकानों को जेसीबी के माध्यम से हटाया : जहाजपुर कस्बे में शनिवार को जलझूलनी एकादशी के मौके पर पीतांबर भगवान का बेवाच बेवाण कस्बे में एक धर्मस्थल के बाहर पहुंचा था, जहां ऊपर से पत्थर फेंके गए. इसके बाद मौके पर अपना-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. वहीं, आक्रोशित लोगों के साथ ही भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा भी धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को शनिवार देर रात हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, कस्बे के शाहपुरा रोड पर अस्थाई के दुकानों को भी जेसीबी के माध्यम से हटाया गया है. वहीं, रविवार को भी कस्बे में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है.