ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम के सदन में मचा हंगामा, आपस में ही भिड़ गए BJP पार्षद - Lucknow Municipal Corporation - LUCKNOW MUNICIPAL CORPORATION

लखनऊ नगर निगम सदन की बैठक में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. यहां बीजेपी पार्षद ही आपस में भिड़ गये. बैठक में फैसला हुआ कि दिवाली से पहले हर वार्ड में 25-25 स्ट्रीट लाइट लगा दी जायेंगी.

Photo Credit-  ETV Bharat
लखनऊ नगर निगम सदन की बैठक में हंगामा (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 5:12 PM IST

लखनऊ: शुक्रवार को नगर निगम में 2024-25 पहला सदन काफी हंगामेदार रहा. बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने जमकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. शहर में कूड़ा उठाने वाली कंपनी के कामकाज को लेकर बीजेपी के पार्षद दो धड़ों में बंट गए. बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेशियों से कंपनी डोर टू डोर कूड़ा उठवाने का काम कर रही है. वहीं शहर भर में बिना लाइसेंस के चल रहे रेस्टोरेंट और बार पर भी कार्रवाई करने लेकर सदन में हंगामा हुआ. शुक्रवार को नगर निगम में जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई. कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों के बीच जोर दार बहस होने लगी.

कांग्रेस पार्षद मनीषा चौधरी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पार्षद उन्हें बोलने नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्षद मेयर सुषमा खरकवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के पास तक पहुंच गईं. इसके बाद अन्य कांग्रेस पार्षदों ने भी अपनी साथी पार्षद के समर्थन में सदन में हंगामा किया. कांग्रेस पार्षद मुकेश चौहान ने कहा कि शहर की सड़कें खस्ताहाल हैं. पटेल नगर की ओर जाने वाली सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं. उन्होंने सदन में गड्ढे भरी सड़कों के पोस्टर भी लहराए. वहीं लखनऊ में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी रैमकी कंपनी के कामकाज पर बीजेपी पार्षदों ने सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि रैमकी कंपनी दोगुनी राशि लोगों से वसूल रही है. सिर्फ दो दिन ही कंपनी सफाई करने की बात कह रही है. ऐसे में इसकी जांच करवाई जाए.

वहीं कुछ पार्षदों ने कहा कि रैमकी कंपनी बांग्लादेशियों से सफाई करवाती है. यह सुन कुछ अन्य बीजेपी पार्षद अपने ही दल के पार्षदों से भिड़ गए. इसके बाद सदन में GIS करवाने वाली कंपनी कर केस दर्ज करने की भी मांग की गई. पार्षदों ने नगर निगम के अफसरों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. वहीं मेयर सुषमा खर्कवाल ने सदन में कहा कि दिवाली से पहले हर वार्ड में 25-25 स्ट्रीट लाइट लगा दी जायेंगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में एक और हैवानियत; दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या, शरीर पर डाला केमिकल, पेट में भरा कपड़ा, सिर गायब - Rape Murder in Ayodhya

लखनऊ: शुक्रवार को नगर निगम में 2024-25 पहला सदन काफी हंगामेदार रहा. बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने जमकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. शहर में कूड़ा उठाने वाली कंपनी के कामकाज को लेकर बीजेपी के पार्षद दो धड़ों में बंट गए. बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेशियों से कंपनी डोर टू डोर कूड़ा उठवाने का काम कर रही है. वहीं शहर भर में बिना लाइसेंस के चल रहे रेस्टोरेंट और बार पर भी कार्रवाई करने लेकर सदन में हंगामा हुआ. शुक्रवार को नगर निगम में जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई. कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों के बीच जोर दार बहस होने लगी.

कांग्रेस पार्षद मनीषा चौधरी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पार्षद उन्हें बोलने नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस पार्षद मेयर सुषमा खरकवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के पास तक पहुंच गईं. इसके बाद अन्य कांग्रेस पार्षदों ने भी अपनी साथी पार्षद के समर्थन में सदन में हंगामा किया. कांग्रेस पार्षद मुकेश चौहान ने कहा कि शहर की सड़कें खस्ताहाल हैं. पटेल नगर की ओर जाने वाली सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं. उन्होंने सदन में गड्ढे भरी सड़कों के पोस्टर भी लहराए. वहीं लखनऊ में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी रैमकी कंपनी के कामकाज पर बीजेपी पार्षदों ने सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि रैमकी कंपनी दोगुनी राशि लोगों से वसूल रही है. सिर्फ दो दिन ही कंपनी सफाई करने की बात कह रही है. ऐसे में इसकी जांच करवाई जाए.

वहीं कुछ पार्षदों ने कहा कि रैमकी कंपनी बांग्लादेशियों से सफाई करवाती है. यह सुन कुछ अन्य बीजेपी पार्षद अपने ही दल के पार्षदों से भिड़ गए. इसके बाद सदन में GIS करवाने वाली कंपनी कर केस दर्ज करने की भी मांग की गई. पार्षदों ने नगर निगम के अफसरों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. वहीं मेयर सुषमा खर्कवाल ने सदन में कहा कि दिवाली से पहले हर वार्ड में 25-25 स्ट्रीट लाइट लगा दी जायेंगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में एक और हैवानियत; दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या, शरीर पर डाला केमिकल, पेट में भरा कपड़ा, सिर गायब - Rape Murder in Ayodhya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.