ETV Bharat / state

कलेक्टर ने कराई धौलपुर नगर परिषद साधारण सभा की बैठक, जमकर हुआ हंगामा - DHOLPUR CITY COUNCIL MEETING

धौलपुर नगर परिषद की बैठक में पार्षदों ने नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त पर विकास कार्य नहीं कराने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

नगर परिषद की बैठक में हंगामा
नगर परिषद की बैठक में हंगामा (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 8:28 PM IST

धौलपुर : नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला कलेक्टर श्रीनिधी बीटी ने नगर परिषद सभापति एवं पार्षदों को साथ लेकर सभागार में बैठक कराई. बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षदों ने नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त पर विकास कार्य नहीं कराने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. धौलपुर शहर में बरसात के इस सीजन में हालत बहुत ही दयनीय रहे हैं. एक दर्जन से अधिक कॉलोनी की सड़कें, गंदगी और जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं.

इस समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष समेत करीब एक दर्जन पार्षदों ने विरोध कर जिला कलेक्टर को दो दिन पूर्व ज्ञापन दिया था. जिला कलेक्टर ने गुरुवार शाम को नगर परिषद सभागार में पहुंचकर बैठक संपन्न कराई. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि सीवरेज कार्य, जल भराव, सड़क, लाइट सहित दूसरी मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्षदों ने समस्या से अवगत कराया था. कलेक्टर ने बताया कि बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने विरोध किया. पार्षदों द्वारा कॉलोनी की बुनियादी समस्या को उठाया गया.

कलेक्टर श्रीनिधी बीटी (ETV Bharat Dholpur)

इसे भी पढ़ें- धौलपुर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

कलेक्टर को दिया था ज्ञापन : जिला कलेक्टर ने नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को समस्या समाधान के निर्देश दिए हैं. नगर परिषद की आय बढ़ाने के लिए जमीनों की नीलामी की जाएगी. उन्होंने बताया कि धौलपुर शहर के सभी वार्डों में एक समान विकास कार्य कराने के लिए योजना तैयार की जा रही है. वहीं, राज्य सरकार को भी आय बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा रहा है, जिससे राज्य सरकार द्वारा भी फंड रिलीज कराया जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में पार्षदों ने साधारण सभा की बैठक कराने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया.

धौलपुर : नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला कलेक्टर श्रीनिधी बीटी ने नगर परिषद सभापति एवं पार्षदों को साथ लेकर सभागार में बैठक कराई. बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षदों ने नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त पर विकास कार्य नहीं कराने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. धौलपुर शहर में बरसात के इस सीजन में हालत बहुत ही दयनीय रहे हैं. एक दर्जन से अधिक कॉलोनी की सड़कें, गंदगी और जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं.

इस समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष समेत करीब एक दर्जन पार्षदों ने विरोध कर जिला कलेक्टर को दो दिन पूर्व ज्ञापन दिया था. जिला कलेक्टर ने गुरुवार शाम को नगर परिषद सभागार में पहुंचकर बैठक संपन्न कराई. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि सीवरेज कार्य, जल भराव, सड़क, लाइट सहित दूसरी मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्षदों ने समस्या से अवगत कराया था. कलेक्टर ने बताया कि बैठक के दौरान कुछ पार्षदों ने विरोध किया. पार्षदों द्वारा कॉलोनी की बुनियादी समस्या को उठाया गया.

कलेक्टर श्रीनिधी बीटी (ETV Bharat Dholpur)

इसे भी पढ़ें- धौलपुर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

कलेक्टर को दिया था ज्ञापन : जिला कलेक्टर ने नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त को समस्या समाधान के निर्देश दिए हैं. नगर परिषद की आय बढ़ाने के लिए जमीनों की नीलामी की जाएगी. उन्होंने बताया कि धौलपुर शहर के सभी वार्डों में एक समान विकास कार्य कराने के लिए योजना तैयार की जा रही है. वहीं, राज्य सरकार को भी आय बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा जा रहा है, जिससे राज्य सरकार द्वारा भी फंड रिलीज कराया जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में पार्षदों ने साधारण सभा की बैठक कराने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.