ETV Bharat / state

आदिवासियों के DNA टेस्ट वाले बयान पर विधानसभा में जमकर हंगामा, विपक्ष ने शिक्षा मंत्री के जवाब पर जताई आपत्ति - Rajasthan Assembly Session

आदिवासियों के डीएनए टेस्ट वाले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. प्रश्न काल के दौरान सवालों के जवाब के दौरान जैसे ही शिक्षा मंत्री बोलने लगे तो विपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई. इतना ही नहीं विपक्ष वेल में आकर अपने डीएनए सैंपल लेने की मांग की. इसके साथ सदन में राजस्थान बॉर्डर पर पारदी गैंग का मुद्दा भी छाया.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 3:32 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Jaipur (Rajasthan Vidhasabha))
सदन में शिक्षा मंत्री के जवाब के दौरान हंगामे का वीडियो (ETV Bharat Jaipur (Rajasthan Vidhasabha))

जयपुर. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आदिवासियों के डीएनए टेस्ट को लेकर दिए बयान पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क से सदन तक शिक्षा मंत्री के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पहले भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं ने तो अब कांग्रेस के नेताओं ने डीएनए सैम्पल को लेकर हंगामा किया. अब विधानसभा के दूसरे सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई. शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं वेल में आए सदन के सदस्यों ने उनके सैंपल लेने की मांग भी की. सदन में राजस्थान बॉर्डर पर पारदी गैंग का मुद्दा भी उठाया गया, जिसको लेकर भी सदन में कई बार पक्ष-विपक्ष के बीच नारेबाजी देखने को मिली.

यूं चला सदन में हंगामा : गुरुवार सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के कुछ विधायकों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी. इससे सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हुआ, लेकिन स्पीकर ने विधायकों को यह मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं देते हुए प्रश्न काल चलने देने के लिए निर्देशित किया. इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही के लिए सवाल जवाब शुरू हो गए. प्रश्न काल के दौरान कुछ सवाल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विभाग को लेकर लगे हुए थे. सदन में जैसे ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए, विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष ने वेल में आकर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की. नारेबाजी और हंगामे के बीच विपक्ष ने स्पीकर से उनके डीएनए सैम्पल लेने की भी मांग की.

पढ़ें. कोटा में कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमे का मामला गूंजा विधानसभा में, आधे घंटे के लिए विधानसभा स्थगित

राजस्थान बॉर्डर पर पारदी गैंग का मुद्दा : विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजस्थान में अराजकता और कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा. किशनगंज से विधायक ललित मीणा राजस्थान बॉर्डर पर पारदी गैंग का मुद्दा उठाते हुए, अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग रखी. इस पर मंत्री ने जवाब से आश्वस्त किया कि सरकार इसे लेकर गंभीर है. पहले से सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई है. जरूरत होने पर अतिरिक्त व्यवस्था कर दी जाएगी. सदन में उठे कानून व्यवस्था के इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने कहा कि सरकार लोगों के बीच से दहशत नहीं निकाल पा रही है. बता दें कि बारां जिले में बॉर्डर के यहां पारदी गिरोह का आतंक इस कदर फैल गया है कि ग्रामीण चोरी और डकैती जैसी वारदातों से बचने के लिए खुद रात के दौरान सीमा इलाकों में पहरेदारी कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में पारदी गिरोह लूट, खसोट और हत्या तक की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

सदन में शिक्षा मंत्री के जवाब के दौरान हंगामे का वीडियो (ETV Bharat Jaipur (Rajasthan Vidhasabha))

जयपुर. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आदिवासियों के डीएनए टेस्ट को लेकर दिए बयान पर बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क से सदन तक शिक्षा मंत्री के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पहले भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं ने तो अब कांग्रेस के नेताओं ने डीएनए सैम्पल को लेकर हंगामा किया. अब विधानसभा के दूसरे सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई. शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं वेल में आए सदन के सदस्यों ने उनके सैंपल लेने की मांग भी की. सदन में राजस्थान बॉर्डर पर पारदी गैंग का मुद्दा भी उठाया गया, जिसको लेकर भी सदन में कई बार पक्ष-विपक्ष के बीच नारेबाजी देखने को मिली.

यूं चला सदन में हंगामा : गुरुवार सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के कुछ विधायकों ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के डीएनए वाले बयान का मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अनुमति नहीं दी. इससे सदन में कुछ देर के लिए हंगामा हुआ, लेकिन स्पीकर ने विधायकों को यह मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं देते हुए प्रश्न काल चलने देने के लिए निर्देशित किया. इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही के लिए सवाल जवाब शुरू हो गए. प्रश्न काल के दौरान कुछ सवाल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विभाग को लेकर लगे हुए थे. सदन में जैसे ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए, विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष ने वेल में आकर शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की. नारेबाजी और हंगामे के बीच विपक्ष ने स्पीकर से उनके डीएनए सैम्पल लेने की भी मांग की.

पढ़ें. कोटा में कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमे का मामला गूंजा विधानसभा में, आधे घंटे के लिए विधानसभा स्थगित

राजस्थान बॉर्डर पर पारदी गैंग का मुद्दा : विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजस्थान में अराजकता और कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा. किशनगंज से विधायक ललित मीणा राजस्थान बॉर्डर पर पारदी गैंग का मुद्दा उठाते हुए, अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग रखी. इस पर मंत्री ने जवाब से आश्वस्त किया कि सरकार इसे लेकर गंभीर है. पहले से सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई है. जरूरत होने पर अतिरिक्त व्यवस्था कर दी जाएगी. सदन में उठे कानून व्यवस्था के इस मुद्दे पर विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने कहा कि सरकार लोगों के बीच से दहशत नहीं निकाल पा रही है. बता दें कि बारां जिले में बॉर्डर के यहां पारदी गिरोह का आतंक इस कदर फैल गया है कि ग्रामीण चोरी और डकैती जैसी वारदातों से बचने के लिए खुद रात के दौरान सीमा इलाकों में पहरेदारी कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में पारदी गिरोह लूट, खसोट और हत्या तक की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

Last Updated : Jul 4, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.