झालावाड़. राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर संसद में दिए गए बयान के बाद पूरे देश मे जमकर बवाल हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष के हिंदुओं को हिंसक कहने के मामले में झालावाड़ जिले में बुधवार को सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. इसके बाद में सभी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की.
इससे पहले सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ता मंशापूर्ण बालाजी पर एकत्र हुए थे. बाद में शहर से रैली निकालते हुए झालावाड़ के मिनी सचिवालय कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हिंदू संगठन से जुड़े महंत राजनाथ योगी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं के लिए की गई बयानबाजी निंदनीय है. सर्वे भवन्तु सुखिनः की कामना करने वाला हिन्दू समाज कभी हिंसक नहीं हो सकता. राहुल गांधी ने किसी एक व्यक्ति द्वारा किए गए आचरण को पूरे समाज पर थोप दिया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरी विचारधारा को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. इस समय कांग्रेस के नेता को हिन्दू समाज से माफी मांगना चाहिए. हिंदू समाज को हिंसावादी कहकर राहुल गांधी ने हिन्दुत्व का अपमान किया है. तमाम हिन्दू समाज को हिंसावादी कहना, इससे बड़ा अपमान कोई हो नहीं सकता. वहीं, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि संसद में नेता प्रतिपक्ष का भाषण चल रहा था, जिसमें उन्होंने हिन्दू को हिंसक तथा नफरत फैलाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान को लेकर हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने राष्ट्रपति से राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष तथा उनकी सांसद सदस्यता रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी की सांसद सदस्यता रद्द नहीं की जाती तो आगे सर्व हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा.