जयपुर. आचार संहिता के चक्कर में जिन सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, उन सभी का रिजल्ट 22 जून से पहले पहले डिक्लेयर कर दिया जाएगा. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि 22 जून से बोर्ड के आगामी एग्जाम शुरू हो रहे हैं. प्रयास रहेगा कि सभी रिजल्ट्स इन परीक्षाओं से पहले जारी कर दिए जाएं.
लोकसभा चुनाव 2024 के आचार संहिता से पहले राजस्थान में हुई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं से जुड़े करीब 4 लाख 16 हजार छात्र अपने परिणामों की बाट जोह रहे हैं. इनमें सूचना सहायक के 79 हजार 382, संगणक के 85 हजार 471, सीएचओ के 70 हजार 514, जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व लेखाकार के 1 लाख 35 हजार 85, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 46 हजार 65 अभ्यर्थियों का इंतजार 22 जून से पहले पहले खत्म हो जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज ने संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी सार्वजनिक करते हुए कहा है कि 22 जून से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आगामी एग्जाम्स शुरू हो रहे हैं. प्रयास रहेगा कि सभी रिजल्ट उससे पहले ही डिक्लेयर हो जाए.
आपको बता दें कि चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सबसे पहले 22 जून को 202 पद पर पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराएगा. इसके बाद 13 जुलाई को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक) में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए 209 पदों पर 13 जुलाई को पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा, 20 जुलाई को 176 पदों पर पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा और 28 जुलाई को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 335 पदों पर छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.
पढ़ें : RSSB अब हाइब्रिड फार्मूले से कराएगा भर्ती परीक्षा, जान लें इस नए मॉडल को - Hybrid Formula
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं का ये दौर अगस्त और सितंबर महीने में भी जारी रहेगा. अगस्त महीने में 1 और 2 अगस्त को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी) में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग में 112 पदों पर छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा और 11 अगस्त को 4197 लिपिक ग्रेड II/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. वहीं, 21 से 24 सितंबर के बीच पशुपालन विभाग में 5934 पदों पर पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.