ETV Bharat / state

अकुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं कराने पर फर्म को 3 साल के लिए किया डिबार - Rajasthan Staff Selection Board

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Aug 9, 2024, 11:48 AM IST

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जयपुर में प्रखर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी को 3 साल के लिए डिबार कर दिया है. यह कार्रवाई अकुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं कराने पर की गई है.

Rajasthan Staff Selection Board
Rajasthan Staff Selection Board (FILE PHOTO)

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अकुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं कराने पर एक फर्म पर कार्रवाई करते हुए उसे डिबार कर दिया है. बोर्ड ने प्रखर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी को 3 साल के लिए डिबार किया है. फर्म के साथ श्रमिक उपलब्ध कराने का अनुबंध था, लेकिन श्रमिक उपलब्ध नहीं कराने से बोर्ड का कामकाज प्रभावित हुआ है. ऐसे में लापरवाही बरतने पर फर्म पर एक्शन लिया गया है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए ई-निविदा जारी की थी. निविदा में फर्म मैसर्स प्रखर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोयसायटी सफल रही थी. फर्म के साथ 30 मई 2024 से एक वर्ष के लिए आवश्यकतानुसार अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध किया. बोर्ड सचिव डॉ. बीसी बधाल ने बताया कि बोर्ड ने फर्म को 1 जून 15 और 3 जून को 10 अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया, लेकिन निविदा के नियम और शर्तों के अनुसार फर्म अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने में असमर्थ रही. अकुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं होने के कारण पहले 4 जून को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन फर्म की ओर से मिला जवाब भी संतुष्टि पूर्ण नहीं पाया गया.

उन्होंने बताया कि अकुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुए और परीक्षा के आयोजन से संबंधित तैयारी में बांधाएं आई. वहीं, बोर्ड को नई निविदा जारी करनी पड़ी. जिससे बोर्ड/सरकार का वित्त और समय खराब हुआ. ऐसे में अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं करने के कारण कार्यादेश/अनुबंध निरस्त करते हुए कार्य सम्पादन राशि भी जब्त की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम के तहत फर्म मैसर्स प्रखर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोयसायटी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 3 साल की अवधि के लिए डिबार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : लिपिक ग्रेड-।।, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, जयपुर शहर में 23 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा - RSSB Exam

उधर, कर्मचारी चयन बोर्ड में रिक्त चल रहे 9 पदों के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सेवारत अधिकारी-कर्मचारियों से प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं. बोर्ड ने विशेषाधिकारी, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, प्रोग्रामर, सहायक लेखा अधिकारी प्रथम, कनिष्ठ लेखाकार, निजी सहायक स्टेनो, सूचना सहायक, लिपिक ग्रेड प्रथम और द्वितीय के पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए सेवारत अधिकारी-कर्मचारियों से विभाग की एनओसी के साथ आवेदन आमंत्रित किए हैं. साथ ही स्पष्ट किया है कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी अपना आवेदन सीधे बोर्ड कार्यालय में पेश कर सकते हैं.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अकुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं कराने पर एक फर्म पर कार्रवाई करते हुए उसे डिबार कर दिया है. बोर्ड ने प्रखर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी को 3 साल के लिए डिबार किया है. फर्म के साथ श्रमिक उपलब्ध कराने का अनुबंध था, लेकिन श्रमिक उपलब्ध नहीं कराने से बोर्ड का कामकाज प्रभावित हुआ है. ऐसे में लापरवाही बरतने पर फर्म पर एक्शन लिया गया है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए ई-निविदा जारी की थी. निविदा में फर्म मैसर्स प्रखर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोयसायटी सफल रही थी. फर्म के साथ 30 मई 2024 से एक वर्ष के लिए आवश्यकतानुसार अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए अनुबंध किया. बोर्ड सचिव डॉ. बीसी बधाल ने बताया कि बोर्ड ने फर्म को 1 जून 15 और 3 जून को 10 अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किया, लेकिन निविदा के नियम और शर्तों के अनुसार फर्म अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने में असमर्थ रही. अकुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं होने के कारण पहले 4 जून को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन फर्म की ओर से मिला जवाब भी संतुष्टि पूर्ण नहीं पाया गया.

उन्होंने बताया कि अकुशल श्रमिक उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुए और परीक्षा के आयोजन से संबंधित तैयारी में बांधाएं आई. वहीं, बोर्ड को नई निविदा जारी करनी पड़ी. जिससे बोर्ड/सरकार का वित्त और समय खराब हुआ. ऐसे में अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं करने के कारण कार्यादेश/अनुबंध निरस्त करते हुए कार्य सम्पादन राशि भी जब्त की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम के तहत फर्म मैसर्स प्रखर एजुकेशन एंड वेलफेयर सोयसायटी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 3 साल की अवधि के लिए डिबार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : लिपिक ग्रेड-।।, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, जयपुर शहर में 23 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा - RSSB Exam

उधर, कर्मचारी चयन बोर्ड में रिक्त चल रहे 9 पदों के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सेवारत अधिकारी-कर्मचारियों से प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं. बोर्ड ने विशेषाधिकारी, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर, प्रोग्रामर, सहायक लेखा अधिकारी प्रथम, कनिष्ठ लेखाकार, निजी सहायक स्टेनो, सूचना सहायक, लिपिक ग्रेड प्रथम और द्वितीय के पदों पर प्रतिनियुक्ति के लिए सेवारत अधिकारी-कर्मचारियों से विभाग की एनओसी के साथ आवेदन आमंत्रित किए हैं. साथ ही स्पष्ट किया है कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी अपना आवेदन सीधे बोर्ड कार्यालय में पेश कर सकते हैं.

Last Updated : Aug 9, 2024, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.