मुरैना. जिले में आयोजित मध्य भारत प्रांत के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई. प्रांत संघचालक अशोक पांडे के अलावा प्रांत सह–संघचालक के रूप में डॉ. राजेश सेठी (भोपाल), प्रांत सह–कार्यवाह हेमंत सेठिया (राजगढ़), प्रांत सह–कार्यवाह के रूप में संतोष मीणा (भोपाल) और प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर क्षेत्र कार्यकारिणी के सदस्य घोषित किए गए. इससे पूर्व सम्मेलन में 9 फरवरी को आठों विभागों के निर्वाचन भी संपन्न हुए. इस अवसर पर संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं काे संबोधित किया.
हमारा लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है : मोहन भागवत
कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ.मोहन भागवत (Mohan bhagwat) ने कहा, 'हम दुनिया में नया इतिहास घटित होते हुए देख रहे हैं. भारत भी करवट बदल रहा है. पिछले कई वर्षों में अनेक महानुभावों ने जो पुरुषार्थ किया है, उनका परिणाम आज दिख रहा है. हम सब निकट भविष्य में भारत को विश्वगुरु के रूप में देखेंगे, इसके लिए हमें भी अपनी तैयारी करनी होगी. उन्होंने कहा 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. लेकिन अभी हमारा लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ है, अभी तो आधार बना है. वास्तविक कार्य करने का समय तो अब आया है.'
Read more - |
संघ की ओर उम्मीदों से देख रहा देश : मोहन भागवत
डॉ.मोहन भागवत ने आगे कहा, 'हम 2025 तक अपने संगठन की रचना पूरी करें. भविष्य में समाज को राष्ट्रीय दिशा देने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं को अपना आत्म विकास करना होगा. आज संघ की ओर अपेक्षा से देखा जा रहा है. समाज जीवन के सभी प्रश्नों का उत्तर लोग संघ से चाहते हैं. हमें ऐसे समाज का निर्माण करना है, जो अपने प्रश्नों का समाधान करने में स्वयं सक्षम हो. संघ प्रमुख ने आगे कहा, 'समाज में संघ के अलावा भी बहुत सारे सज्जन रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य कर रहे हैं. हमें समाज की सज्जन शक्ति का भी सहयोग लेना चाहिए और उन्हें भी सहयोग करना चाहिए. इस अवसर पर अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य, क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी, क्षेत्र कार्यवाह अशोक अग्रवाल, क्षेत्र सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.