पटना: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी की समन्वय समिति की बैठक हो रही है. सोमवार को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के सोनपुर में लगभग 4 घंटे तक हुई बैठक में आगामी चुनाव को लेकर मंथन किया गया. बैठक में भाजपा की ओर से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से अरुण कुमार ने हिस्सा लिया.
बैठक में किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चाः बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंहा, नंदकिशोर यादव समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए. समन्वय समिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय संघ सेवक संघ की सभी अनुषांगिक इकाई ने हिस्सा लिया चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. सभी अनुषांगिक इकाइयां समन्वय के साथ कैसे चुनाव के दौरान काम करेगी इसकी रूपरेखा तय की गई है.
"लोकसभा चुनाव से पहले समन्वय समिति की बैठक होती है. बैठक के जरिए हम लोग आगामी रणनीति तय करते हैं. आज चुनाव समिति की भी बैठक होने वाली है. चुनाव समिति की बैठक में विधान परिषद चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर अहम मुद्दों पर पार्टी विमर्श करेगी."- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा नेता
चुनाव समिति की बैठकः देर शम भाजपा के प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है. चुनाव समिति की बैठक इसलिए अभी महत्वपूर्ण है कि विधान परिषद के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. भाजपा अपने प्रत्याशी तय करेगी. इसके अलावा सीट शेयरिंग को लेकर भी भाजपा नेता मंथन करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का बिहारवासियों को तोहफा, हजार करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
इसे भी पढ़ेंः 'मिशन 40' के साथ क्लीन स्वीप के मूड में बिहार बीजेपी, सीमांचल को साधने के लिए अल्पसंख्यक नेता को जिम्मेदारी