झालावाड़. जिले की कोतवाली पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मध्येनजर सीमावर्ती इलाकों में की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक रोडवेज बस की चेकिंग की. उसमें सवार दो यात्रियों से करीब 15 लाख 80 हजार रुपए की नगदी को जब्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के समीपवर्ती इलाकों में पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिले के सीमावर्ती इलाकों में आने तथा जाने वाले वाहनों कि सघन तलाशी ली जा रही है. जिसके तहत गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरी घटा इलाके में एक रोडवेज बस को रुकवा कर उसमें बैठे हुए यात्रियों की तलाशी ली गई.
बस में सवार यात्री महेंद्र कुमार के बैग में 7 लाख 80 हजार की नगदी बरामद हुई. इसी दौरान बस में सवार अन्य यात्री संजय कुमार के पास से 8 लाख रुपए की संदिग्ध नगदी को बरामद किया है. ऋचा तोमर ने बताया कि दोनों ही यात्री अपने पास रखी हुई संदिग्ध नगदी के बारे में कोई संतोषप्रद जानकारी नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस ने नगदी को जब्त कर पूरे मामले को जांच में लिया है.
पढ़ें: शादी समारोह में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, 15 लाख के जेवर व नगदी की बरामद
ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता के दौरान विभिन्न मीडिया तथा अन्य संचार माध्यमों से आमजन को अवगत कराया गया है कि आचार संहिता के दौरान 50 हजार से अधिक नगदी अपने साथ रखने पर नगदी का कोई प्रूफ अपने पास रखें. आमजन को कोई परेशानी ना हो. इसलिए कोई भी यात्री अपनी यात्रा के दौरान ले जाए जाने वाली नगदी की पूरी जानकारी रखें.