ETV Bharat / state

आरपीएससी ने इन परीक्षाओं की मॉडल उत्तर कुंजी की जारी, 7 अक्टूबर तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति - RPSC released answer keys

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संग्रहालयाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा-2023 तथा खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 की मॉडल उत्तरकुंजियां जारी कर दी है.

RELEASED THE MODEL ANSWER KEYS,  MUSEUM DIRECTOR COMPETITIVE EXAM
आरपीएससी ने इन परीक्षाओं की मॉडल उत्तर कुंजी की जारी. (ETV Bharat ajmer)

अजमेरः राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के लिए 19 जून को आयोजित संग्रहालयाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा-2023 तथा खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है. किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 5 से 7 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकता हैं.

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्रों के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी. इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. गुप्ता ने बताया कि आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं होगा.

पढ़ेंः आरपीएससी: अब अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन होगा, केन्द्र सरकार ने दी अनुमति - Biometric Verification in RPSC

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क और प्रक्रियाः उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं. शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी. वहीं, आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटाने का कोई प्रावधान नहीं है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 5 से 7 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. निर्धारित समयावधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा.

अजमेरः राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के लिए 19 जून को आयोजित संग्रहालयाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा-2023 तथा खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है. किसी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 5 से 7 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकता हैं.

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्रों के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी. इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. गुप्ता ने बताया कि आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं होगा.

पढ़ेंः आरपीएससी: अब अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन होगा, केन्द्र सरकार ने दी अनुमति - Biometric Verification in RPSC

आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क और प्रक्रियाः उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं. शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी. वहीं, आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटाने का कोई प्रावधान नहीं है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 5 से 7 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. निर्धारित समयावधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.