नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते रविवार की रात रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर पेट्रोल से भरी बोतल व अन्य संदिग्ध पदार्थ रखकर ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश की गई थी. लोको पायलट ने समय से ब्रेक लगा देने से बड़ा हादसा टल गया था. फिर भी ट्रेन गैस सिलेंडर से टकरा गई थी. इस साजिश के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) सतर्क है. रेलवे ट्रैक पर नाइट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. क्लॉक वाइज आरपीएफ के जवान रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
आरपीएफ के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आरपीएफ के जवानों को पहले से ही ट्रैक की पेट्रोलिंग पर लगाया गया था, जिससे शरारती तत्व या कोई साजिशन रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ न करे. कानपुर जो साजिश सामने आई थी इसे देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सतर्क हैं. ट्रैक मैन रेलवे ट्रैक की जांच करते हैं. इसके साथ ही आरपीएफ जवानों को रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग में लगाया गया है. रात में भी आरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं, जिससे किसी भी तरह का कोई भी संदिग्ध या अन्य सामान रेलवे ट्रैक पर न रखें.
आवासीय एरिया के पास निगरानी तेज
रेलवे के दिल्ली डिवीजन के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी जगह जहां पर रेलवे ट्रैक के आसपास आवासीय एरिया है. वहां पर विशेष नजर रहती है. जिससे कोई रेलवे ट्रैक पर न कोई सामान न रखे. रेलवे ट्रैक पर रखना भी दंडनीय अपराध है. आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक कोई रेलवे ट्रैक पर न आए इसके लिए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से रेलव ट्रैक के आसपास की कालोनियों स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इस दौरान लोगों को बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक पर जाने, उस पर कोई सामान रखने से कितना बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसा करना एक अपराध है.
भारत से फरार होकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले फरहतुल्ला गौरी का एक वीडियो भारत की खुफिया एजेंसियों के हाथ लगा था, जिससे पता चला था कि स्लीपर सेल के जरिए फरहतुल्ला भारत में रेलवे ट्रैक को निशाना बना सकता है. इसकी खुफिया विभाग द्वारा जांच की जा रही है. रेलवे को भी सतर्क कर दिया गया है. कनपुर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर व अन्य संदिग्ध पदार्थ रखने के मामले में खुफिया विभाग व पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं रेलवे के अधिकारियी कर्मचारी सतर्क हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सड़क किनारे खड़ी कार में मिली डेडबॉडी, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा तो खुला ये राज
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मद्रासी कैंप पर नहीं चलेगा बुलडोजर, हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक