रांचीः आरपीएफ की फ्लाइंग टीम के द्वारा ऑपरेशन नार्कोस के तहत नशे के तस्करों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में संबलपुर से गोरखपुर जा रही ट्रेन से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से लगभग 15 किलो गांजा बरामद किया गया है.
सुरक्षा आयुक्त को मिली थी सूचना
आरपीएफ रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को सूचना मिली थी कि संबलपुर गोरखपुर एक्स्प्रेस से कुछ तस्कर गांजा लेकर ओडिशा से ट्रेन में बैठे हैं. उनके पास जो बैग है उसमें गांजा भरा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद हटिया स्टेशन पर आरपीएफ की फ्लाइंग टीम को एक्टिव किया गया. जिसके बाद आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सूरज पांडे ने आरपीएफ जवानों के साथ ऑपरेशन नार्कोस के तहत गाड़ी संख्या 15027, संबलपुर गोरखपुर एक्स्प्रेस में चेकिंग शुरू कर दिया. इस दौरान आरपीएफ ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर दूसरी बोगी में बैठे उसके एक और साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से भी गांजा बरामद किया गया है.
उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं तस्कर
गिरफ्तार तस्करों में मोहित परासर उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला है. जबकि दूसरा विकास कुमार बिहार के बेतिया का रहने वाला है. दोनों के पास से 14.4 किग्रा गांजा बरामद किया गया है, बरामद गांजे की कीमत सात लाख बाईस हजार रुपये है.
ओडिशा से गांजा लेकर जाते थे यूपी - बिहार
आरपीएफ की पूछताछ में दोनों तस्करो ने खुलासा किया है कि वे दोनों ओडिशा से गांजा खरीद कर यूपी और बिहार ले जाते थे. बिहार और यूपी में गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बना कर बेचा करते थे.
ये भी पढ़ेंः
नशे पर नकेल: रांची पुलिस ने चार गांजा तस्करों को दबोचा, उडिशा से है लिंक - Ganja smuggling in Ranchi
रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से दो तस्कर गिरफ्तार, 15 किलो गांजा बरामद