ETV Bharat / state

सितंबर माह में ट्रेनों में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली और बठिंडा की तरफ जाना नहीं होगा आसान - Routes of five trains changed - ROUTES OF FIVE TRAINS CHANGED

सितंबर माह में ट्रेनों में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली और बठिंडा की तरफ जाना आसान नहीं होगा. रेलवे ने सितंबर महीने में पातालकोट और पंजाब मेल को रद्द करने का फैसला लिया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इस दौरान पैसेंजर को ट्रेन नहीं मिलेगी. इसके अलावा, जम्मू तवी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया जाएगा. जिससे यात्रियों को आवागमन करने में भारी परेशानी होगी.

Routes of five trains changed
Routes of five trains changed (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2024, 2:20 PM IST

जींद: सितंबर माह में ट्रेनों में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली और बठिंडा की तरफ जाना आसान नहीं होगा. रेलवे ने सितंबर महीने में पातालकोट और पंजाब मेल को रद्द करने का फैसला लिया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इस दौरान पैसेंजर को ट्रेन नहीं मिलेगी. इसके अलावा, जम्मू तवी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया जाएगा. जिससे यात्रियों को आवागमन करने में भारी परेशानी होगी.

बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़, बठिंडा सेक्शन के बीच मानकासर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इसको लेकर बठिंडा से चलने वाली लंबी दूरी को दो प्रमुख रेलगाड़ी रद्द रहेंगी. चार से 17 सितंबर तक 14623.24 पातालकोट एक्सप्रेस और पांच से 16 सितंबर तक 12137.38 पंजाब मेल रद्द रहेंगी. ऐसे में दिल्ली की तरफ आवागमन करने के लिए सुबह के समय ट्रेन नहीं मिलेगी. क्योंकि इससे पहले दिल्ली.कुरुक्षेत्र डीएमयू समेत तीन ट्रेनें पहले ही रद्द चल रही हैं. इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को पहले ही काफी परेशान होना पड़ रहा है. अब इन दो ट्रेनों के रद्द होने से और भी बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी. आपको बताते हैं रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या नाम रद्द रहेंगी
14623-24 पातालकोट एक्सप्रेस चार से 17 सितंबर
12137-38 पंजाब मेल एक्सप्रेस पांच से 16 सितंबर

इन पांच ट्रेनों का बदला गया रूट

ट्रेन नंबर नाम रूट बदला गया
19225 जम्मू तवी एक्सप्रेस 26 अगस्त से एक सितंबर तक हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-बठिंडा
19226 जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 से 31 अगस्त तक बठिंडा-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़
19107 जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 अगस्त को हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-बठिंडा चलेगी।
19108 जम्मूतवी एक्सप्रेस 26 अगस्त को बठिंडा-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ होकर चलेगी।
12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर 25 अगस्त को बठिंडा-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी।
12440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ 30 अगस्त को श्रीगंगानगर-बठिंडा होकर संचालित होगी।

17 सितंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य: रेलवे अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़-बठिंडा सेक्शन के बीच मानकासर स्टेशन पर चार से 17 सितंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इसके चलते पातालकोट एक्सप्रेस और पंजाब मेल एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. वहीं जम्मू तवी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोंकण रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करें अप्लाई, चेक करें डिटेल्स - Konkan Railway Jobs

ये भी पढ़ें: दिन हो या रात...अब बेखौफ सफर कर सकेंगी महिला यात्री, रेलवे ने सुरक्षा के लिए उठाए ये कदम - Indian Railway

जींद: सितंबर माह में ट्रेनों में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली और बठिंडा की तरफ जाना आसान नहीं होगा. रेलवे ने सितंबर महीने में पातालकोट और पंजाब मेल को रद्द करने का फैसला लिया है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इस दौरान पैसेंजर को ट्रेन नहीं मिलेगी. इसके अलावा, जम्मू तवी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया जाएगा. जिससे यात्रियों को आवागमन करने में भारी परेशानी होगी.

बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़, बठिंडा सेक्शन के बीच मानकासर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इसको लेकर बठिंडा से चलने वाली लंबी दूरी को दो प्रमुख रेलगाड़ी रद्द रहेंगी. चार से 17 सितंबर तक 14623.24 पातालकोट एक्सप्रेस और पांच से 16 सितंबर तक 12137.38 पंजाब मेल रद्द रहेंगी. ऐसे में दिल्ली की तरफ आवागमन करने के लिए सुबह के समय ट्रेन नहीं मिलेगी. क्योंकि इससे पहले दिल्ली.कुरुक्षेत्र डीएमयू समेत तीन ट्रेनें पहले ही रद्द चल रही हैं. इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को पहले ही काफी परेशान होना पड़ रहा है. अब इन दो ट्रेनों के रद्द होने से और भी बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी. आपको बताते हैं रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या नाम रद्द रहेंगी
14623-24 पातालकोट एक्सप्रेस चार से 17 सितंबर
12137-38 पंजाब मेल एक्सप्रेस पांच से 16 सितंबर

इन पांच ट्रेनों का बदला गया रूट

ट्रेन नंबर नाम रूट बदला गया
19225 जम्मू तवी एक्सप्रेस 26 अगस्त से एक सितंबर तक हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-बठिंडा
19226 जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 से 31 अगस्त तक बठिंडा-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़
19107 जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 अगस्त को हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-बठिंडा चलेगी।
19108 जम्मूतवी एक्सप्रेस 26 अगस्त को बठिंडा-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ होकर चलेगी।
12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर 25 अगस्त को बठिंडा-श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी।
12440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ 30 अगस्त को श्रीगंगानगर-बठिंडा होकर संचालित होगी।

17 सितंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य: रेलवे अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़-बठिंडा सेक्शन के बीच मानकासर स्टेशन पर चार से 17 सितंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इसके चलते पातालकोट एक्सप्रेस और पंजाब मेल एक्सप्रेस रद्द रहेंगी. वहीं जम्मू तवी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोंकण रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करें अप्लाई, चेक करें डिटेल्स - Konkan Railway Jobs

ये भी पढ़ें: दिन हो या रात...अब बेखौफ सफर कर सकेंगी महिला यात्री, रेलवे ने सुरक्षा के लिए उठाए ये कदम - Indian Railway

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.